Yash Chavde: 13 years scored 508 runs in 178 balls hitting 99 fours in record innings

Yash Chavde’s Record Knock: नागपुर में खेले जा रहे अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 13 साल के यश चावड़े ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली है। यश ने महज 178 गेंदों में नाबाद 508 रन बनाए।

उन्होंने अपनी पारी में कुल 99 चौके लगाए, जिसमें 18 छक्के और 81 चौके शामिल हैं। कहा जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर किसी भी स्तर और प्रारूप के क्रिकेट में यश 500+ रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज हैं।

यश चावड़े सरस्वती विद्यालय के सलामी बल्लेबाज और कप्तान हैं। यहां उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 714 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। यश चावड़े (508) के साथ उनके जोड़ीदार तिलक वाकोड़े ने भी 127 रन की नाबाद पारी खेली।

बाकी रन एक्स्ट्रा से आए। 715 रन के लक्ष्य के जवाब में सिद्धेश्वर विद्यालय की टीम ने महज 5 ओवर में 9 रन के नुकसान पर 9 विकेट गंवा दिए. उसका एक बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट भी हुआ। इस तरह सारास्तवी विद्यालय ने यह मैच रिकॉर्ड 705 रनों से जीत लिया।

500+ रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज

क्रिकेट सांख्यिकीविद् मोहनदास मेनन ने टीओआई से कहा है, ‘मेरे रिकॉर्ड के अनुसार, यश चावड़े सभी उम्र, स्तर और प्रारूपों के क्रिकेट में 10वें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 500 रन का आंकड़ा पार किया है।

इस लिस्ट में पांच खिलाड़ी भारतीय हैं। प्रणव धनवड़े (1009 रन), प्रियांशु मोलिया (556 रन), पृथ्वी शॉ (546 रन), दादी हवावाला (515 रन) और यश चावड़े (508 रन) ने एक पारी में 500+ रन बनाए हैं।

मोहनदास मेनन के अनुसार, यश चावड़े अंडर-15 इंटर-स्कूल टूर्नामेंट में दूसरे सबसे बड़े स्कोरर हैं। यहां श्रीलंका के चिराथ सालपेरुमा का नाम पहले नंबर पर आता है। चिरथ ने अगस्त 2022 में 553 रन की नाबाद पारी खेली थी।

Previous articleIND vs NZ : टीम इंडिया में अचानक खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, पहली बार वनडे टीम में शामिल
Next articleविराट कोहली 2016 में ही एमएस धोनी से वनडे और टी20 की लेना चाहते थे कप्तानी, पूर्व फील्डिंग कोच ने किया खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here