Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani: इन दिनों रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की काफी चर्चा है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वहीं, करण जौहर इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं। इसी बीच अब करण के बर्थडे के मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है।
‘रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक आउट
दरअसल, आज करण जौहर का जन्मदिन है और इस खास मौके पर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. आपको बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है।
फिल्म के फर्स्ट लुक में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही अब इस फिल्म को लेकर फैंस में उत्साह और भी बढ़ गया है।
‘रानी’ के साथ दिलों को धड़काने आ रहा है ‘यारों का यार’
इसके साथ ही फिल्म से रणवीर का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि-‘यारों के यार, हर अवतार में शानदार और इस प्रेम कहानी का दिलदार, रॉकी से मिलें।
वहीं, इस फिल्म से आलिया के लुक को जारी करते हुए लिखा गया है कि- ‘दिलों को धड़काने आ रही है वो- द रानी ऑफ दिस प्रेम कहानी’।
रिलीज हुआ फिल्म का पहला पोस्टर
इसके साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा है कि- ‘मिलिए धर्मा सिनेमा की सबसे नई जोड़ी- रॉकी और रानी से, इनकी प्रेम कहानी इनके परिवार के बिना अधूरी है, देखते रहिए और अपने परिवार से मिलिए.
इस दिन फिल्म रिलीज होगी
बता दें कि फिल्म ‘रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी’ का निर्देशन करण जौहर ने किया है। वहीं, यह फिल्म 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके साथ ही इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, इस फिल्म से कई टीवी कलाकार भी डेब्यू करने जा रहे हैं। इसी के साथ अब फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.