WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड में खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
भारतीय टीम का यह दूसरा डब्ल्यूटीसी फाइनल है जबकि ऑस्ट्रेलिया पहली बार यह खेल रहा है। मैच शुरू होने में चार दिन बाकी हैं, ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि अगर मैच ड्रॉ हो गया तो क्या होगा? इसका जवाब हम आपको देने जा रहे हैं।
WTC Final 2023: अगर खिताबी मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ तो क्या होगा?
दरअसल, आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता माना जाएगा. यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी विचार किया जाएगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। इसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है ताकि रिजल्ट निकल सके।
WTC Final 2023: के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (c), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (wk), इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट
WTC Final 2023: के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क