WTC 2023 GG vs RCB: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 सीजन में बुधवार (8 मार्च) को रोमांचक मुकाबला खेला गया. यह मैच गुजरात जाइंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात की टीम ने शानदार अंदाज में 11 रन से जीत दर्ज की। यह हाईस्कोरिंग मैच था, जिसमें सोफिया डंकले और हेलन देओल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
महिला प्रीमियर लीग के इस पहले सीजन में गुजरात जायंट्स की टीम की यह पहली जीत है। जबकि स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है। आरसीबी ने अब तक अपने तीनों मैच गंवाए हैं
सोफिया और हरलीन की तूफानी पारी
24 साल की सोफिया ने अपनी पारी में 3 छक्के और 11 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 232.14 का रहा है। आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 18वें नंबर पर काबिज सोफिया ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
𝑼𝒑 𝒂𝒏𝒅 𝒓𝒖𝒏𝒏𝒊𝒏𝒈 🙌
A 'Giant' performance by the @gujaratgiants to bag their first #TATAWPL win 📈#GGvRCB pic.twitter.com/kG1dpxfbxA
— JioCinema (@JioCinema) March 8, 2023
उनके अलावा हरलीन देओल ने 45 गेंदों पर 67 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने एक छक्का और 9 चौके लगाए। हरलीन का स्ट्राइक रेट 148.88 का था।
सोफी की आतिशी पारी काम नहीं आई
202 रनों के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी ने पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन 6 विकेट पर 190 रन ही बना सकी. टीम के लिए सोफी डिवाइन ने 45 गेंदों पर 66 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं. इनके अलावा एलिस पेरी ने 32 और इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने 30 रन बनाए।
मैच में गुजरात की टीम के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिन ऑलराउंडर एशले गार्डनर ने 31 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इस मैच के बाद गुजरात की टीम एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। जबकि आरसीबी बिना खाता खोले सबसे नीचे यानी पांचवें नंबर पर है।