WPL Final : मुंबई इंडियंस की टीम ने महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। उसने रविवार (26 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया।
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 19.3 ओवर में तीन विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इंग्लैंड की दिग्गज खिलाड़ी नताली सीवर ब्रंट ने मुंबई को चैंपियन बनाया। उन्होंने दबाव में यादगार पारी खेली। नताली ने 55 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए। मुंबई फ्रेंचाइजी के खाते में यह छठी ट्रॉफी है. उसकी पुरुष टीम आईपीएल में पांच बार चैंपियन बन चुकी है।
नताली ने अहम साझेदारियां कीं
नताली ने अमेलिया केर के साथ चौथे विकेट के लिए 20 गेंद में नाबाद 39 रन की साझेदारी की। अमेलिया केर आठ गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। नताली ने इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन की 74 गेंद की साझेदारी की थी।
हरमनप्रीत 39 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुईं। हीली मैथ्यूज ने 13 और यस्तिका भाटिया ने चार रन बनाए। दिल्ली के लिए राधा यादव और जेस जोनासेन ने एक-एक विकेट लिया।
दिल्ली की खराब शुरुआत
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। शेफाली वर्मा दूसरे ओवर में ही 11 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके दो गेंद बाद एलिस कैप्सी भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं.
इस्सी वोंग ने दोनों विकेट फुल टॉस गेंद पर लिए। इसके बाद कप्तान लैनिंग ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ पारी को संभाला, लेकिन पांचवें ओवर में वोंग की फुल टॉस पर जेमिमा भी नौ रन बनाकर आउट हो गईं।
दिल्ली की टीम पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 38 रन ही बना सकी। इसके बाद लैनिंग और मेरिजन कैप की अनुभवी जोड़ी ने 38 रन की साझेदारी की, लेकिन कैप 18 रन बनाकर एमेलिया केर का शिकार बन गईं।
इस समय दिल्ली का स्कोर 73 रन था। इसके बाद दिल्ली ने छह रन पर पांच विकेट गंवा दिए और टीम का स्कोर 15.6 ओवर में नौ विकेट पर 79 रन हो गया।
लैनिंग के रन आउट होते ही बिखर गई टीम
कैप के आउट होने के बाद कप्तान लैनिंग 35 रन पर रन आउट हो गए और उनके वापस जाते ही पूरी टीम दबाव में आ गई। सभी बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए और टीम को अधर में छोड़ दिया।
एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन शिखा पांडे और राधा यादव ने आखिरी विकेट के लिए नाबाद 52 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को संघर्षशील स्कोर तक पहुंचाया.
शिखा पांडे ने 17 गेंदों में 27 रन और राधा यादव ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए। दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में किसी तरह नौ विकेट खोकर 131 रन बनाने में सफल रही।
लिए वोंग और मैथ्यूज का कमाल
मुंबई इंडियंस के लिए इस्सी वोंग और हेले मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हालांकि, वोंग ने भी अपने चार ओवरों में 42 रन दिए। वहीं, मैथ्यूज ने चार ओवर में सिर्फ पांच रन दिए और दो मेडन ओवर किए।
वोंग ने दिल्ली के शीर्ष क्रम को तोड़ा, जबकि मैथ्यूज ने निचले क्रम को समेटा। इन दोनों के अलावा अमेलिया कार ने भी दो अहम विकेट लिए। दिल्ली की कप्तान लैनिंग रन आउट हुईं।