WPL Auction Live: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की आज मुंबई में नीलामी है। डब्ल्यूपीएल का पहला संस्करण इस साल 4 से 26 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। आईपीएल की तर्ज पर पहली बार खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी, जिसमें 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से 90 खिलाड़ियों की ही नीलामी की जाएगी। यानी एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकते हैं।
WPL Auction में महिला नीलामीकर्ता होंगी
नीलामी आज दोपहर ढाई बजे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगी। इसके लिए बीसीसीआई ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एक महिला नीलामीकर्ता का चयन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने इस जिम्मेदारी के लिए मुंबई की मलिका आडवाणी को चुना है.
15 देशों के 409 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, अधिकतम 90 पर लगेगी बोली
नमस्ते! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की आज मुंबई में नीलामी है। डब्ल्यूपीएल का पहला संस्करण इस साल 4 से 26 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
आईपीएल की तर्ज पर पहली बार खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी, जिसमें 409 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से 90 खिलाड़ियों की ही नीलामी की जाएगी। यानी एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकते हैं।
WPL Auction Live : इस तरह रहेगी नीलामी
- नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए हर टीम के पास 12 करोड़ रुपए होंगे।
- 30 विदेशी खिलाड़ियों के साथ अधिकतम 90 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
- एक टीम में न्यूनतम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकते हैं।
- एक फ्रेंचाइजी 18 खिलाड़ियों से अपनी टीम बना सकती है। इसमें 12 भारतीय और छह विदेशी खिलाड़ी होंगे।
- अंतिम एकादश में 5 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है लेकिन पांचवां विदेशी खिलाड़ी एसोसिएट देश का होना चाहिए।
- भारत की 41 वर्षीय लतिका कुमारी इस नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
- 3 खिलाड़ी शबनम, सोनम यादव और विन्नी सुजान 15 साल की हैं और नीलामी में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं।
- डब्ल्यूपीएल में कुल 22 मैच खेले जाएंगे।
- 409 खिलाड़ियों ने अपना-अपना बेस प्राइस 50, 40, 30, 20 और 10 लाख रुपये तय किया है।
WPL Auction Highlights
- नीलामी के लिए 1525 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था
- 409 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिनमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
- 202 कैप्ड और 199 अनकैप्ड, एसोसिएट नेशंस के 8 खिलाड़ी ऑक्शन के लिए चुने गए
- 24 खिलाड़ियों का हाईएस्ट बेस प्राइस 50 लाख रुपए है, जिनमें 14 विदेशी और 10 भारतीय हैं।
- इसमें हरमनप्रीत कौर, मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, एलिसा हीली, एलिसे पेरी, सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन और डियांड्रा डॉटिन शामिल हैं।
WPL Auction की पांच टीमें
- यूपी वाॅरियर्स
- गुजरात जाएंट्स
- मुंबई इंडियंस
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- दिल्ली कैपिटल्स
WPL Auction Live : नीलामी में भारत समेत 15 देशों के खिलाड़ी शामिल
इस नीलामी से कई खिलाड़ियों को मोटी रकम मिल सकती है और कई गरीब खिलाड़ी भी अमीर बन सकते हैं. इस लीग का आयोजन बीसीसीआई कर रहा है। इस लीग का आयोजन 4 से 26 मार्च तक किया जाएगा।
भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड, जिम्बाब्वे के खिलाड़ी शामिल हैं जबकि आठ खिलाड़ी एसोसिएट देशों यूएई, हांगकांग, थाईलैंड, नीदरलैंड और यूएसए के हैं।