WPL 2023: पहले महिला आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 25 जनवरी को सभी फ्रेंचाइजियों के नाम और अपने द्वारा खरीदी गई 5 टीमों की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने इसकी विस्तृत जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध करा दी है।
इस महिला आईपीएल को डब्ल्यूपीएल के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए 5 नामी फ्रेंचाइजी ने अपनी पसंद के 5 शहरों को अपने लिए चुना है। उनकी टीमों को उनके द्वारा चुने गए शहर के नाम से जाना जाएगा।
इन 5 टीमों के लिए कुल 17 कंपनियों ने बोली लगाई थी, जिनमें से 7 आईपीएल फ्रेंचाइजी भी शामिल थीं. इनमें से 3 आईपीएल फ्रेंचाइजी और 2 अन्य कंपनियां सबसे ऊंची बोली लगाकर टीमों को खरीदने में सफल रहीं।
बीसीसीआई के मुताबिक अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने 1289 करोड़ रुपए की कीमत चुकाकर अहमदाबाद टीम के अधिकार हासिल किए। जबकि एमआई की मालिकाना कंपनी इंडिया विन स्पोर्ट्स ने मुंबई की टीम को 912.99 करोड़ रुपये में अपने नाम किया।
इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स ने बेंगलुरु टीम के मालिकाना हक हासिल करने के लिए कुल 901 करोड़ रुपए की कीमत चुकाई है। वहीं डीसी की मालिक कंपनी जेएसडब्ल्यू जीएमआर स्पोर्ट्स ने दिल्ली की टीम को 810 करोड़ में खरीदा। तो वहीं कैपरी ग्लोबल ने लखनऊ की टीम को खरीदने के लिए 757 करोड़ रुपए की कीमत चुकाई।
क्या होगा महिला आईपीएल का फॉर्मेट?
मिली जानकारी के मुताबिक पहले 3 सीजन यानी 2023 से 2025 तक 22 मैच खेले जाएंगे। डब्ल्यूपीएल के लीग चरण में हर टीम को दो बार एक दूसरे से खेलने का मौका मिलेगा।
NEWS🚨: BCCI announces the successful bidders for the Women’s Premier League
More details here –https://t.co/q9yExIBifL #WPL
— BCCI (@BCCI) January 25, 2023
इसके बाद प्वॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। जबकि लीग में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर खेलेंगी और फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम बनेंगी।
वहीं उम्मीद की जा रही है कि मार्च के महीने में होने वाले महिला आईपीएल के लिए एक विंडो रखी जाएगी. डब्ल्यूपीएल में मैचों की संख्या 2026 सीजन से बढ़ाई जाएगी।
IPL 2023 और WPL की तारीखों का ऐलान जल्द होगा, जानिए कब खेला जाएगा फाइनल मैच
तब 33 मैच हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इस साल मार्च में पहले महिला आईपीएल का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अगले महीने खिलाड़ियों की नीलामी होने की उम्मीद है।
फ्रेंचाइजी, उनकी टीमें और डब्ल्यूपीएल के लिए उनकी बोली
1. Adani Sportsline Pvt. Ltd Ahmedabad 1289 crores
2. Indiawin Sports Pvt. Ltd Mumbai 912.99 crores
3. Royal Challengers Sports Pvt. Ltd Bengaluru 901 crores
4. JSW GMR Cricket Pvt. Ltd Delhi 810 crores
5. Capri Global Holdings Pvt. Ltd Lucknow 757 crores