Mumbai Indians vs Gujarat Giants, WPL 2023 : महिला प्रीमियर लीग शुरू होने जा रही है। पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच शनिवार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। भारत में पहली बार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट से देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा।
पहले मैच में हरमनप्रीत कौर और एशले गार्डनर आमने-सामने होंगी। इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी को पहले मैच में लीड करना हरमनप्रीत कौर की जिम्मेदारी होगी। वहीं, हाल ही में खेले गए महिला टी20 विश्व कप को जीतने वाली एशले गार्डनर के लिए चुनौतियां बड़ी होंगी।
गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस दोनों टीमों में कई स्टार खिलाड़ी हैं। ऐसे में अगर आप इस मैच के लिए फैंटेसी टीम बनाना चाह रहे हैं तो मैच से पहले एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों की लिस्ट पर जिन्हें आप ड्रीम 11 बनाने के लिए अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
गुजरात गाइंट्स और मुंबई इंडियंस (WPL 2023) मैच की Dream 11 टीम
- विकेटकीपर – बेथ मूनी (GG-W)
- बल्लेबाज – हेले मैथ्यूज (MI-W), हरमनप्रीत कौर (MI-W), सोफिया डंक (GG-W)
- ऑलराउंडर – एशले गार्डनर (GG-W), क्लो ट्रायॉन (MI-W), नेट साइवर-ब्रून (MI-W), स्नेह राणा (GG-W)
- गेंदबाज – पूजा वस्त्राकर (MI-W), अमेलिया केर (MI-W), जॉर्जिया वेयरहम (GG-W)
- कप्तान– बेथ मूनी
- उपकप्तान – हरमनप्रीत कौर
अगर आप फैंटेसी गेम खेलने के शौकीन हैं और गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस डब्ल्यूपीएल मैच के लिए एक परफेक्ट फैंटेसी इलेवन बनाना चाहते हैं तो यह टीम आपके लिए अच्छा कर सकती है। इस टीम में आप बेथ मूनी को कप्तान और हरनामप्रीत कौर को उपकप्तान बना सकते हैं। जहां बेथ मूनी पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं, वहीं हरनामप्रीत कौर ने भी अच्छी फॉर्म पाई है। ऐसे में इन खिलाड़ियों को अपने ड्रीम 11 में जरूर शामिल करें।
डब्ल्यूपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गुजर, सयाका इशाक, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्राईटन, हुमायरा खाजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव , जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (c), स्नेह राणा, एशलीघ गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डियांड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला , अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील।