WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League-WPL) के लीग मैच खत्म होने वाले हैं। तीन टीमों में दो-दो मैच हैं और दो में एक-एक मैच है। पांच में से तीन टीमें ही प्लेऑफ में जाएंगी। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी जगह पक्की कर ली है। अब एक स्थान के तीन दावेदार हैं।
यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के पास अब भी मौका है। टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक टॉप पर रहने वाली टीम को बड़ा फायदा होगा। वह सीधे फाइनल में पहुंचेंगी। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में शीर्ष रैंकिंग वाली टीम से भिड़ेगी। आइये जानते है अब क्या हैं पूरा समीकरण।
मुंबई इंडियंस
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली यह टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। उसके छह मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं। वह दूसरे नंबर पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स से दो अंक आगे है। दिल्ली के इतने ही मैचों में आठ अंक हैं।
मुंबई अगर दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। और अगर दिल्ली दोनों जीत जाती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला भी है। ऐसे में अगर दिल्ली जीत जाती है तो मुंबई पर दबाव बढ़ जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम को शीर्ष पर बने रहने की काफी उम्मीदें हैं।
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। उसके छह मैचों में आठ अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने चार मैच जीते हैं और दो मैच हारे हैं। अगर वह दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे। शीर्ष पर पहुंचने की उम्मीदें बनी रहेंगी, लेकिन मुंबई इंडियंस के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.
यूपी वारियर्स
एलिसा हीली की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स टीम को अभी दो मैच खेलने हैं। उसके छह मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक हैं। अगर टीम बाकी बचे दो मैचों में से एक भी जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। उसके सामने सीधा समीकरण है कि उसे या तो गुजरात जायंट्स को हराना है या फिर दिल्ली कैपिटल्स को।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
पहले पांच मैचों में हार के बाद आरसीबी की इस टीम ने वापसी की है। स्मृति मंधाना की आरसीबी ने पिछले दोनों मैच जीते हैं। उसके सात मैचों में चार अंक हैं। आरसीबी को अब सिर्फ एक मैच खेलना है।
अगर उसे अगले दौर में पहुंचना है तो उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। मुंबई पर जीत के बाद उसके छह अंक हो जाएंगे। ऐसे में यह यूपी के बराबर पहुंच जाएगा। आरसीबी को भी दुआ करनी होगी कि यूपी वॉरियर्स की टीम दोनों मैचों में हार जाए। इससे वह बेहतर नेट रनरेट के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
गुजरात जायंट्स
गुजरात जायंट्स की टीम के सात मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हैं। उनका भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसा ही समीकरण है। उसे अपने आखिरी मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत दर्ज करनी है। इसके अलावा यह भी दुआ करनी होगी कि यूपी की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार जाए। वहीं, मुंबई को आरसीबी को हराना चाहिए।