Mithali Raj (Photo Source: Twitter)

Mithali Raj | महिला टी20 विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं अगर भारतीय टीम की बात करें तो वह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गई थी।

सेमीफाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच रन से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ी मिताली राज इस बात से काफी खुश हैं कि इस विश्व कप में अभी तक खिलाड़ियों का शानदार क्रिकेट देखने को मिला है। मिताली राज के मुताबिक वर्ल्ड कप के मैच बताते हैं कि महिला क्रिकेट कितनी आगे बढ़ चुकी है।

सभी खिलाड़ियों ने अपना कौशल विकसित किया है – मिताली राज

क्रिकेट के इस महाकुंभ में महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय महिला खिलाड़ी मिताली राज वर्ल्ड कप में महिला टीमों के प्रदर्शन की तारीफ करती नजर आ रही हैं।

आईसीसी पर बोलते हुए मिताली राज ने कहा कि, महिला टी20 विश्व कप 2023 के ग्रुप स्टेज ने दिखाया है कि महिला खेल और खिलाड़ी कितना आगे आ गये है। सभी खिलाड़ी अब 3 आयामी (3 Dimensional-3D) खिलाड़ी होने के महत्व को समझते हैं।

इसी के साथ मिताली राज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग, भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना की तारीफ की है। मेग लैनिंग, स्मृति मंधाना और कुछ अन्य असाधारण बल्लेबाजों जैसे असाधारण प्रतिभा वाले खिलाड़ी ही इसे बना सकते हैं या डार्सी ब्राउन या शबनीम इस्माइल जो 120 से अधिक स्कोर कर सकते हैं। बाकी सभी ने अपने कौशल पर काम किया है।

अगले दो विश्व कप तक खिलाड़ियों का स्तर और बढ़ेगा- मिताली राज

मिताली राज ने अगले दो टी20 वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए कहा कि अगला वर्ल्ड कप आने तक महिला खिलाड़ियों का स्तर और भी बढ़ जाएगा। यह सोचना बहुत रोमांचक है कि हमारे पास दो और टी20 विश्व कप हैं। तब तक खिलाड़ियों का स्तर दो से तीन गुना जरूर बढ़ जाएगा।

वो सभी खिलाड़ी जिन्होंने इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचाया है। तब तक वे और अनुभवी हो जाएंगे। हमारे पास इंग्लैंड की एलिस कैप्सी, भारत की ऋचा घोष और रेणुका ठाकुर जैसी खिलाड़ी हैं। जो भविष्य में और अच्छा दिखाएंगे।

Previous articleIND vs AUS | तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ को मिली ऑस्ट्रेलिया की कमान
Next articleDinesh Karthik Predictions | सिराज के बारे में दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी, कार्तिक बयान ने सबको चौंका दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here