Women's T20 World Cup

Women’s T20 World Cup Starts from Today : महिला टी-20 विश्व कप का 8वां संस्करण आज से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने जा रहा है। पहला मैच मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच रात साढ़े दस बजे से खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच 12 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

10 टीमों का टूर्नामेंट 17 दिनों तक चलेगा। आगे की कहानी में हम जानेंगे टीमों से सारी अहम बातें, टूर्नामेंट की टाइमिंग और शेड्यूल। साथ ही जानेंगे टूर्नामेंट के कुछ अहम रिकॉर्ड्स भी।

17 दिन में 23 मैच होंगे

इस बार 17 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों को 5-5 के दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. 21 फरवरी तक 10 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज के 20 मैच खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज के कुछ मैच शाम 6:30 बजे और कुछ रात 10:30 बजे शुरू होंगे।

Women's T20 World Cup begins today: India vs Pakistan 1st match tournament history, schedule records

दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 23 और 24 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल के बाद 26 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर फाइनल होगा। सभी नॉकआउट मैच शाम साढ़े छह बजे से शुरू होंगे।

भारत के ग्रुप में 2 वर्ल्ड चैंपियन टीमें

इस बार टूर्नामेंट में सिर्फ 10 टीमों को रखा गया था। 5 टीमों को ग्रुप-1 और बाकी 5 टीमों को ग्रुप-2 में रखा गया। टीम इंडिया एक बार की चैंपियन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप-2 में है। पाकिस्तान और आयरलैंड भी इस ग्रुप में हैं। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ ग्रुप-1 में है।

भारत का पाकिस्तान के साथ पहला मैच

टीम इंडिया अपना पहला मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। भारत का मैच केपटाउन में ही शाम साढ़े छह बजे से शुरू होगा। 15 फरवरी को वेस्टइंडीज, 18 फरवरी को इंग्लैंड और 20 फरवरी को आयरलैंड से भारत के बाकी मैच होंगे। सभी मैच शाम 6:30 बजे से शुरू होंगे।

भारतीय महिला टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतरी है। टीम इंडिया ने पिछला टूर्नामेंट 2020 में हरमनप्रीत की कप्तानी में खेला था। तब टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हारकर खिताब नहीं जीत सकी थी।

हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम ने पिछले महीने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल भी खेला था। ऐसे में टीम को इस बार खिताब जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है।

हरमनप्रीत बना सकती हैं यह रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना सकती हैं। उन्होंने 30 मैचों में 17 छक्के लगाए हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी डोंड्रा डॉटिन 30 मैचों में 22 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन 28 मैचों में 18 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

टूर्नामेंट 2009 से खेला जा रहा है

महिला टी20 विश्व कप पहली बार 2009 में खेला गया था। इंग्लैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट को मेजबान इंग्लैंड ने जीता था। 2009 के बाद 2010 में यह टूर्नामेंट हुआ, इसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। तब से टूर्नामेंट हर 2 साल में खेला जाता है। पिछला टूर्नामेंट 2020 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। इसे ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता था।

ऑस्ट्रेलिया 5 बार का चैंपियन

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है। टीम ने 7 में से 5 बार खिताब जीता है। टीम ने 2010, 2012 और 2014 में खिताबी हैट्रिक बनाने के बाद 2018 और 2020 में भी खिताब अपने नाम किया था। पिछले टूर्नामेंट में टीम भारत को हराकर चैंपियन बनी थी।

Women’s IPL Auction के लिए रिलीज हुई 409 खिलाड़ियों की लिस्ट, 246 भारतीय खिलाड़ी, 163 विदेशी, यहां देखें पूरी लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड ने 2009 और वेस्टइंडीज ने 2016 में एक-एक बार खिताब जीता है। इन टीमों के अलावा न्यूजीलैंड 2 बार और भारत की टीम एक बार उपविजेता रही है। साउथ अफ्रीका की टीम कई बार सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, इस विश्व कप में शामिल श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें कभी भी विश्व कप में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकीं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा जीत

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम भी टूर्नामेंट में सबसे अधिक जीत वाली टीम है। टीम ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 38 मैच खेले। उसने 30 जीते और 8 मैच हारे। इंग्लैंड 33 में से 24 जीत के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड 32 में से 22 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। भारत ने टूर्नामेंट में 31 में से 17 मैच जीते हैं।

न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी 

न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान सूजी बेट्स टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 32 मैचों में 929 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग इस टूर्नामेंट में अपना रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं। टेलर के नाम 29 मैचों में 881 रन हैं। वहीं, लैनिंग ने 29 मैचों में 843 रन बनाए हैं।

आन्या श्रुबसोल टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर रहीं

इंग्लैंड की पूर्व खिलाड़ी आन्या श्रुबसोल टूर्नामेंट की शीर्ष विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने 27 मैच में 41 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी और दक्षिण अफ्रीका की शबनीम इस्माइल इस टूर्नामेंट में अपना रिकॉर्ड तोड़कर शीर्ष पर पहुंच सकती हैं। पेरी ने 36 मैचों में 37 और इस्माइल ने 26 मैचों में 35 विकेट झटके हैं।

More Xplore

Previous articleIndia-Australia Nagpur Test : नवोदित टॉड मर्फी ने 5 विकेट लिए, केएस भरत को किया LBW; टीम इंडिया 242/7
Next articleनागपुर में हिटमैन रोहितने ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों कोमें अपने इशारों पे नचाया, कप्तान ने पहले टेस्ट में ही लगाया शतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here