Women's IPL

Women’s IPL : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मार्च में महिला आईपीएल शुरू करने वाला है। टूर्नामेंट के पहले सीजन के मीडिया राइट्स बेच दिए गए हैं। वायकॉम18 ने 951 करोड़ रुपये में पांच साल के प्रसारण अधिकार खरीदे थे।

अब इस टूर्नामेंट को लेकर ताजा जानकारी सामने आ रही है कि टूर्नामेंट 4 मार्च से शुरू हो सकता है और इसी महीने की 26 तारीख को फाइनल मैच खेला जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला आईपीएल के मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराए जा सकते हैं. पहले सीजन में कुल 22 मैच खेले जा सकते हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को पुरुष आईपीएल के लिए तैयार रखा जाएगा. पुरुषों का आईपीएल 31 मार्च या 1 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है।

कितनी होगी प्राइज मनी?

महिला आईपीएल में खिलाड़ियों की इनामी राशि 10 करोड़ रुपए तक हो सकती है। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 12 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। वहीं, उपविजेता को तीन करोड़ रुपये दिए जाने की संभावना है। तीसरे स्थान की टीम को एक करोड़ रुपये में संतोष करना पड़ सकता है।

प्लेइंग इलेवन में कितने विदेशी रहेंगे?

पुरुष आईपीएल के दौरान एक टीम की प्लेइंग-11 में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी ही होते हैं। महिला आईपीएल में यह नियम टूट सकता है। कहा जा रहा है कि प्लेइंग-11 में पांच विदेशी खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, लेकिन इनमें से एक सहयोगी देश का होगा।

सैलरी कैप कितनी होगी?

बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के लिए सैलरी कैप तय कर दी है। यह 12 करोड़ रुपए होगा। इसमें अगले चार साल तक हर साल 1.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी। पांचवें साल यह राशि 18 करोड़ रुपए हो जाएगी।

पुरुषों का आईपीएल शुरू होने पर आइकन खिलाड़ियों को चुना गया था। महिला आईपीएल में ऐसा कुछ नहीं होगा। पहले तीन वर्षों में पांच-पांच टीमें खेलेंगी। उसके बाद दो साल में छह टीमें हिस्सा लेंगी।

Previous articleपाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाजों की गेंदबाजी से नाखुश वसीम अकरम, घरेलू क्रिकेट खेलने की अपील की
Next articleBYJU’S जल्द ही BCCI के साथ खत्म कर सकता है जर्सी स्पॉन्सरशिप डील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here