Women’s IPL Will Be Auctioned Today : महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स की आज नीलामी होगी। इसमें BCCI Disney Star, Sony Network, Viacom18 और Zee जैसे बड़े मीडिया ग्रुप मीडिया राइट्स के लिए बोली लगाएंगे। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में ही टेंडर भर दिया था।
बीसीसीआई बंद बोलियों के माध्यम से मीडिया अधिकारों की नीलामी करेगा और अधिकार सर्वश्रेष्ठ बोली लगाने वाले को दिए जाएंगे। नीलामी में भाग लेने वाली कंपनियों को एक-दूसरे की कीमत और बिडिंग राशि के बारे में पता नहीं चलेगा. नीलामी का नतीजा आज ही घोषित किया जाएगा।
रोमांचक होगी नीलामी, लगेगी बड़ी बोली
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महिला लीग की नीलामी भी पुरुषों की तरह ही रोमांचक होगी। आईपीएल अधिकार खरीदने वाला डिज्नी स्टार के साथ आक्रामक बोली लगा सकता है। वहीं, सोनी नेटवर्क और वायकॉम18 जैसे समूह भी डब्ल्यूआईपीएल के अधिकार हासिल करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
आठ संभावित बिडर भाग लेंगे
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, आठ कंपनियों ने टेंडर के दस्तावेज खरीदे हैं। बीसीसीआई अगले 5 साल (2023 से 2027 तक) के मीडिया राइट्स बेचेगी। इसे तीन श्रेणियों में बांटा गया है। टीवी, डिजिटल और टीवी-डिजिटल संयुक्त। भारत समेत दुनियाभर में मीडिया राइट्स बेचे जाएंगे।
बीसीसीआई ने आधार मूल्य निर्धारित नहीं किया
बीसीसीआई ने नीलामी में किसी तरह का बेस प्राइस तय नहीं किया है। कंपनी बाजार दर को देखते हुए अपनी बोली देगी। बीसीसीआई ने पुरुषों के आईपीएल के मीडिया राइट्स करीब 6 अरब 48 हजार करोड़ अमेरिकी डॉलर में बेचे थे।
पुरुषों के आईपीएल में नीलामी चार कैटेगरी में हुई थी और यह तीन दिनों तक चली थी। सूत्रों के मुताबिक महिला आईपीएल के पांच साल के अधिकार एक से दो हजार करोड़ रुपए में नीलाम किए जा सकते हैं।
टीमों को 80 फीसदी रेवेन्यू मिलेगा
महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि लीग की 5 टीमों का 80 फीसदी रेवेन्यू इसी से आना है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि टीमों को पहले पांच साल में कमर्शियल रेवेन्यू का 80 फीसदी हिस्सा मिलेगा।
इसके बाद 5 साल 60% और उसके बाद 50% हिस्सा टीमों के खाते में जाएगा। इसके अलावा सेंट्रल लाइसेंसिंग राइट्स से मिलने वाली रकम का 80 फीसदी भी फ्रेंचाइजी को मिलेगा। खबरों में आगे बढ़ने से पहले इस ग्राफिक में जानिए दुनिया में कहां हैं महिला लीग।
टूर्नामेंट मार्च 2023 से शुरू होगा
महिला आईपीएल का आयोजन इस साल मार्च के महीने में किया जाएगा। टूर्नामेंट 26 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप के ठीक बाद आयोजित किया जाएगा। महिला आईपीएल का पहला सीजन 2 जगहों पर खेला जाएगा।
शॉर्टलिस्ट किए गए वेन्यू में मुंबई-दिल्ली समेत टियर 2 शहरों के नाम
महिला आईपीएल कारवां फॉर्मेट में होगा। कारवां फॉर्मेट का मतलब है कि वहां होने वाले सभी मैच एक ही शहर में खेले जाएंगे। फिर वहां से सभी टीमें दूसरे शहर के लिए रवाना होंगी।
मैचों के लिए चुने गए शहर : दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम), लखनऊ (अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम), कोलकाता (ईडन गार्डन स्टेडियम), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम), धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), गुवाहाटी (बरसपारा स्टेडियम), इंदौर (होलकर स्टेडियम) और मुंबई (वानखेड़े, ब्रेबॉर्न, डीवाई पाटिल स्टेडियम)