Womens-IPL-2023

Women’s IPL 2023 Auction: पहली बार महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के खिलाड़ियों की नीलामी (WPL Players Auction) की संभावित तारीखों का खुलासा हुआ है। बता दें कि डब्ल्यूपीएल 2023 की नीलामी नई दिल्ली में होगी।

लीग की संस्थापक पांच फ्रेंचाइजी फरवरी के दूसरे सप्ताह में खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक डब्ल्यूपीएल नीलामी (WPL Players Auction) की तारीख और सीजन 1 की शुरुआत की घोषणा नहीं की है। लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण उम्मीद की जा रही है कि डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन अगले मार्च में होगा।

  • डब्ल्यूपीएल की नीलामी 10 या 11 फरवरी को नई दिल्ली में होगी।
  • महिला प्रीमियर लीग मार्च 2023 में शुरू होगी।

अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड (अहमदाबाद), इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (मुंबई), रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (बेंगलुरु), जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली), और कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (लखनऊ) जीतने में सफल रहे। बीसीसीआई की बोली प्रक्रिया में फ्रेंचाइजी ये सभी फ्रेंचाइजी 10 या 11 फरवरी को दिल्ली में होने वाले खिलाड़ियों की नीलामी में हिस्सा लेंगी।

हालांकि खिलाड़ियों के मसौदे पर चर्चा हुई, लेकिन बीसीसीआई ने इसे पुरुषों की आईपीएल नीलामी की तरह कराने का फैसला किया। बोर्ड ने कैप्ड खिलाड़ियों के लिए बेस प्राइस कैटेगरी 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख रखी है, जबकि कैप्ड खिलाड़ियों के लिए बेस प्राइस 20 लाख और 10 लाख रखी गई है।

प्रत्येक टीम का वेतन बजट 12 करोड़ रुपये होगा और नीलामी पूल में 150 खिलाड़ी होने की उम्मीद है। टीमें 15-18 खिलाड़ियों का चयन कर सकती हैं, जिसमें अधिकतम 18 स्क्वाड का आकार होता है। साथ ही, बीसीसीआई ने 5 विदेशी खिलाड़ियों को एकादश में शामिल करने की अनुमति दी है। हालांकि, इन पांच में से एक सहयोगी देश से आना चाहिए।

Previous articleIndia vs New Zealand Match: भारतीय बल्लेबाज स्पिन खेलना भूले? सूर्य ने भी खेला मेडन ओवर, हार ने खड़े किये कई सवाल
Next articleIND vs NZ 2nd T20 LIVE Streaming : कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20, यहां जानिए लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी डिटेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here