WIPL Media Rights: Women's IPL made BCCI rich, media rights sold for billions of rupees

WIPL Media Rights: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए एक बार फिर अच्छी खबर सामने आई है. बीसीसीआई को महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) के मीडिया राइट्स से अरबों रुपये मिले हैं।

इन मीडिया राइड को वायाकॉम18 ने जीता है। इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्विटर के जरिए दी है।

जय शाह ने ट्वीट के जरिए वायाकॉम18 को इसकी बधाई दी। साथ ही फैंस को बताया कि इस बार मीडिया राइट्स बेचकर कितने अरब रुपये का फायदा हुआ है।

जय शाह ने बताया कि ये मीडिया राइट्स पांच साल के लिए बेचे गए हैं. यानी 2023 से 2027 तक महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स वायाकॉम18 के पास रहेंगे।

हर मैच की कीमत 7.09 करोड़ रुपए 

जय शाह ने ट्वीट में लिखा, महिला आईपीएल मीडिया राइड जीतने के लिए वायाकॉम18 को बधाई। वायाकॉम के साथ मीडिया राइट्स के तहत पांच साल के लिए 951 करोड़ रुपए का करार हुआ है।

यानी हर मैच की कीमत 7.09 करोड़ रुपए होगी। बता दें कि पुरुषों के आईपीएल 2023-27 के मीडिया राइट्स कुल 48,390 करोड़ रुपए में बिके थे।

महिला आईपीएल 2023 मार्च में हो सकता है

आपको बता दें कि महिला आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए आवेदन 16 जनवरी को ही जारी किए गए थे। इन अधिकारों की दौड़ में वायाकॉम के अलावा ज़ी, सोनी और डिज़नी स्टार भी शामिल थे। लेकिन वायाकॉम ने यह रेस जीत ली। 25 जनवरी से फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन भी जारी कर दिए गए थे।

अब जल्द ही महिला आईपीएल 2023 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी. इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है। महिला आईपीएल के अगले सीजन का शेड्यूल भी जारी नहीं किया गया है।

लेकिन संभावना है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन इस साल 3 से 26 मार्च के बीच किया जा सकता है. इस सीजन में फाइनल समेत कुल 22 मैच हो सकते हैं।

Previous articleWomen’s IPL Media Rights: महिला IPL से BCCI के खाते में आए अरबों रुपये, देखिए कितने बिक गए मीडिया राइट्स
Next articleVirat Kohli MS Dhoni Helicopter Shot : महेेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में विराट कोहली ने मचाया गदर, लगाया हेलिकॉप्टर शॉट, VIDEO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here