Ravichandran Ashwin: ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर निर्भर है।
यही वजह है कि दोनों में से कोई भी टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। रविचंद्रन अश्विन इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा डर बने हुए हैं क्योंकि भारत की फिरकी की पटरी पर अश्विन का सामना करना मुश्किल है।
सबसे चौंकाने वाली बात तब हुई जब ऑस्ट्रेलिया ने नेट बॉलर के तौर पर भारत के महेश पिठिया को अपने साथ जोड़ा। महेश पिठिया बिल्कुल रविचंद्रन अश्विन की तरह गेंदबाजी करते हैं।
उनका एक्शन, गेंदबाजी करने का तरीका और चालें एक जैसी हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहते हैं।
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी मजे लिए और लिखा कि पहला टेस्ट शुरू होने में पांच दिन बाकी हैं और कंगारू टीम के दिमाग में अश्विन पूरी तरह से घुस गए हैं।
लेकिन सवाल यह भी उठता है कि आखिर ऑस्ट्रेलियाई टीम रविचंद्रन अश्विन को लेकर इतनी नर्वस क्यों है. घरेलू पिचों पर कैसा है अश्विन का रिकॉर्ड क्या वाकई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घातक साबित होता है रविचंद्रन अश्विन. आंकड़े खुद बोलते हैं…
• रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनके नाम अब तक 88 टेस्ट मैचों में 449 विकेट दर्ज हैं। अश्विन ने 30 बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं, जबकि 7 बार उन्होंने एक मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
• रविचंद्रन अश्विन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 89 विकेट लिए हैं। अश्विन ने अपने करियर में अगर किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया ही है।
• यह सीरीज भारत में हो रही है, घरेलू पिचों पर रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 51 टेस्ट मैचों में 312 विकेट लिए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की ही बात करें तो अश्विन ने 18 मैचों में 89 विकेट लिए हैं। इनमें से 50 विकेट भारत में हुए टेस्ट मैच में आए हैं।
• अश्विन ने अपने करियर में डेविड वार्नर को 10 बार, स्टीव स्मिथ को 6 बार आउट किया है। ये दोनों ही इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं, यही वजह है कि भारत काफी हद तक रविचंद्रन अश्विन पर निर्भर है।
रविचंद्रन अश्विन के आंकड़े
- 88 टेस्ट, 449 विकेट, 24.50 औसत
- 59/7 सर्वश्रेष्ठ, 5 विकेट- 30 बार, 10 विकेट- 7 बार
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
- मुथैया मुरलीधरन- 133 मैच, 800 विकेट
- शेन वॉर्न- 145 मैच, 708 विकेट
- जेम्स एंडरसन- 177 मैच, 675 विकेट
- अनिल कुंबले- 132 मैच, 619 विकेट
- स्टुअर्ट ब्रॉड- 159 मैच, 566 विकेट
- ग्लेन मैक्ग्राथ- 124 मैच, 563 विकेट
- कर्टनी वॉल्श- 132 टेस्ट, 519 विकेट
- नाथन लायन- 115 टेस्ट, 460 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन- 88 टेस्ट, 449 विकेट
- डेल स्टेन- 93 टेस्ट, 439 विकेट
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
- अनिल कुंबले- 132 मैच, 619 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन- 88 टेस्ट, 449 विकेट
- कपिल देव- 131 टेस्ट, 434 विकेट
- हरभजन सिंह- 103 टेस्ट, 417 विकेट
- ईशांत शर्मा- 105 टेस्ट, 311 विकेट
स्पिन ही नहीं, अश्विन उन गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं, जो बहुत सोच-समझकर गेंदबाजी करते हैं और किसी भी तरह के प्रयोग से नहीं डरते। अश्विन की कैरम बॉल लंबे समय तक मिस्ट्री बॉल रही।
गेंदबाजी के अलावा रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी रहे हैं, उनके नाम टेस्ट में पांच शतक हैं और वह टेस्ट के टॉप ऑलराउंडरों में से एक हैं।