Rahul Dravid Team India Head Coach

Rahul Dravid Team India Head Coach : टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की गिनती दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होती है। 50 वर्षीय राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट और 340 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

2005-07 के दौरान टीम की कप्तानी भी की। द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं वनडे इंटरनैशनल में उन्होंने 10 हजार रन का आंकड़ा भी पार कर लिया था।

राहुल द्रविड़ ने बुधवार (11 जनवरी) को अपना 50वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने कोलकाता में भारतीय टीम के सदस्यों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।

भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान राहुल द्रविड़ के करियर की खूब चर्चा हुई। एक मौके पर टीवी स्क्रीन पर राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड्स दिखाए गए, जिसे देखकर द्रविड़ अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

https://twitter.com/cricketfanvideo/status/1613543673299636225?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1613543673299636225%7Ctwgr%5Eb3237125a677b6b835f7ace4f944870f60649bf9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Frahul-dravid-reaction-after-seeing-his-stats-on-live-screen-team-india-head-coach-ind-vs-sl-2nd-odi-tspo-1614624-2023-01-13

द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। मुख्य कोच के रूप में, राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप 2022 के बाद से सवालों के घेरे में हैं। गौरतलब है कि द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी।

लेकिन अहम मैच में उसे इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। उस हार को लेकर इसी महीने बीसीसीआई की समीक्षा बैठक हुई थी, जिसमें राहुल द्रविड़ ने भी हिस्सा लिया था।

आपको बता दें कि टीम इंडिया के दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। एक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दूसरे राहुल द्रविड़। द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 52.31 की औसत से 13,288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं, द्रविड़ के नाम वनडे में 39.16 की औसत से 10,889 रन हैं। द्रविड़ ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 12 शतक और 81 अर्धशतक बनाए। द्रविड़ के नाम एक क्षेत्ररक्षक के रूप में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने का विश्व रिकॉर्ड है। राहुल द्रविड़ ने 301 टेस्ट पारियों में 210 कैच लपके।

दूसरे वनडे में टीम इंडिया की शानदार जीत

दूसरे वनडे की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 39.5 ओवर में 215 रन पर ढेर हो गई। नुवानिडु फर्नांडो ने 50 और कुसल मेंडिस ने 34 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए।

जवाब में भारत ने 40 गेंद शेष रहते छह विकेट पर 219 रन बनाकर मैच जीत लिया। केएल राहुल ने नॉटआउट 64 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, हार्दिक पंड्या ने 36 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन का योगदान दिया।

Previous articleTeam India : दूसरा वनडे जीतकर भारत ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी, अब श्रीलंका के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
Next articleIND vs SL: शुभमन गिल ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को दी मात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here