टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले 2 भारतीय खिलाड़ी
क्रिकेट फैंस टी20 को काफी पसंद करते हैं। इसमें फैंस को काफी चौके-छक्के देखने को मिलते हैं और इसी वजह से यह फॉर्मेट काफी पसंद किया जाता है।
टी20 का पहला विश्व कप 2007 में खेला गया था और इसे भारतीय टीम ने जीता था। उसके बाद से लगातार टी20 विश्व कप का आयोजन होता आ रहा।
किसी भी टीम के दौरे में टी20 सीरीज का आयोजन जरूर होता है। आजकल लोगों के पास समय बहुत कम है और इस फॉर्मेट में उन्हें कम समय में रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं।
इस फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के माहिर माने जाते हैं।
विराट कोहली भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 15 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा भारतीय टीम के शानदार ओपनर हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में कई शतक भी लगाए हैं।
रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर में अब तक कुल 12 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है।
रोहित शर्मा 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अब तक कुल 148 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 139.24 की स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं।