Virat Kohli Century : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2023 की शानदार शुरुआत हुई है। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में शतक जड़ा है।
यह उनके वनडे करियर का 45वां शतक है, जबकि यह 73वां अंतरराष्ट्रीय शतक है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 373 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली थी।
विराट कोहली का करिष्मा
विराट कोहली ने यह शतक 80 गेंदों में पूरा किया और आखिरी ओवर तक क्रीज पर डटे रहे। विराट कोहली ने अपनी पारी में कुल 113 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 87 गेंदें खेलीं।
विराट कोहली ने अपनी पारी में करीब 130 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 12 चौके और 1 छक्का लगाया। खास बात यह है कि विराट ने अपनी आखिरी पारी में भी इतने ही रन बनाए।
𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 𝐍𝐎.𝟕𝟑 𝐟𝐨𝐫 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐓 𝐊𝐎𝐇𝐋𝐈 🫡🫡
A brilliant hundred from @imVkohli as he brings up his 45th ODI ton.
Live – https://t.co/262rcUdafb #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/n1Kc9BCBwO
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
वनडे में विराट कोहली का यह लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले विराट कोहली ने 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 113 रनों की पारी खेली थी, इस मैच में ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाया था।
यानी एक महीने के अंदर ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में दो शतक जड़ दिए हैं. टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी कर रही है और इस लिहाज से विराट कोहली का फॉर्म में आना एक शानदार संकेत है।
इस पारी से विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का यह 9वां वनडे शतक है, जबकि घरेलू सरजमीं पर यह उनका 20वां शतक है। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 20 शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली- 266 मैच, 45 शतक
• रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
• रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक
• सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक
वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली- 266 मैच, 45 शतक
• रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक
• विराट कोहली- 484 मैच, 73 शतक
• रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक
45 ODI शतकों के लिए इतनी पारियां
• 257 – विराट कोहली
• 424 – सचिन तेंदुलकर
वनडे इंटरनेशनल मैचों में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक
• 9 – सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया (70 पारियां)
• 9 – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (41)
• 9 – विराट कोहली बनाम श्रीलंका (47)
• 8 – सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका (80)
• 8 – रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया (40)
• 8 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया (41)
विराट कोहली के 45 वनडे शतक
9 विरुद्ध वेस्टइंडीज (41 पारियां)
9 विरुद्ध श्रीलंका (47)
8 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (41)
5 विरुद्ध न्यूजीलैंड (26)
4 विरुद्ध बांग्लादेश (15)
4 विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका (28)
3 विरुद्ध इंग्लैंड (35)
2 विरुद्ध पाकिस्तान (13)
1 विरुद्ध ज़िम्बाब्वे (6)
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए। विराट कोहली के शतक के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 83 रन, शुभमन गिल ने 70 रन बनाए। इसी साल वर्ल्ड कप होना है ऐसे में टीम इंडिया के मिशन की शानदार शुरुआत हो गई है.