Virat Kohli wanted to take over the ODI T20 captaincy from MS Dhoni in 2016 itself, reveals former fielding coach

MS Dhoni’s White ball Captancy: विराट कोहली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के फैन रहे हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है। विराट ने एक बार कहा था कि एमएस धोनी हमेशा उनके कप्तान रहेंगे।

दोनों खिलाड़ियों का आपसी प्यार अक्सर चर्चा का विषय बना रहता था। विराट ने धोनी की कप्तानी में साल 2008 में टेस्ट डेब्यू किया था। एमएस धोनी ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का प्लान बनाया और कप्तानी विराट को सौंप दी।

वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने खुलासा किया है कि विराट कोहली साल 2016 में एमएस धोनी से वनडे और टी20 की कप्तानी लेना चाहते थे।

श्रीधर का बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के पूर्व कोच आर श्रीधर ने अपनी नई किताब ‘कोचिंग बियोंड- माई डेज विद द इंडियन क्रिकेट टीम’ में खुलासा करते हुए लिखा, साल 2016 में एक समय ऐसा आया जब विराट कोहली वनडे और टी20 में टीम इंडिया के कप्तान बनना चाहते थे। श्रीधर के मुताबिक, फिर कैसे टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने इस मामले में दखल दिया।

श्रीधर लिखते हैं, एक शाम रवि शास्त्री ने कोहली को फोन किया और कहा, देखो विराट, एमएस ने तुम्हें टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी सौंपी थी। इसके लिए आपको उनका सम्मान करना होगा। जब समय सही होगा तो वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी आपको मौका देगा।

अगर आप अभी उनकी इज्जत नहीं करेंगे, तो कल जब आप कप्तान होंगे तो आपको अपनी टीम से इज्जत नहीं मिलेगी। उनका सम्मान करें चाहे कुछ भी हो रहा हो। कप्तानी आपके पास आएगी, आपको कप्तानी के पीछे नहीं भागना है।

कोहली 2017 में तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने थे

आखिरकार रवि शास्त्री की बात सच साबित हुई। साल 2017 में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने। इस दौरान धोनी ने न सिर्फ उन्हें कप्तानी सौंपी बल्कि कुछ साल विराट की कप्तानी में भी खेले। महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

More Xplore

Previous articleYash Chavde : 13 साल के यश चावड़े ने रिकॉर्ड पारी में 99 चौके लगाते हुए 178 गेंदों में बनाए 508 रन
Next articleWomen IPL 2023 Franchises: 15 कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी, CSK, MI और KKR समेत IPL की ये फ्रेंचाइजी रेस में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here