Virat_Kohli_Century_T20

Virat Kohli Team India: वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं. दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होनी है, जिसका पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाना है। टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टेस्ट टीम के सभी 16 खिलाड़ियों ने स्थानीय क्लब क्रिकेटरों के साथ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला गया।

इस प्रैक्टिस मैच में सबकी नजरें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर थीं। हालांकि किंग कोहली इस प्रैक्टिस मैच में ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर संघर्ष करते नजर आए। ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदें कोहली को परेशान कर रही हैं और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इसका पूरा फायदा उठाया। उनादकट की ऐसी ही एक गेंद पर वह पहली स्लिप में कैच आउट हो गए।

कब दूर होगी कोहली की ये कमजोरी?

विराट कोहली के आउट होने से पता चलता है कि बाहर गेंद से छेड़छाड़ करने की उनकी पुरानी कमजोरी अभी भी बरकरार है। 34 साल के कोहली इससे पहले भी कई मौकों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इसी तरह से आउट हो चुके हैं। इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप होना है, ऐसे में किंग कोहली को अपनी इस कमजोरी से छुटकारा पाना होगा।

यशस्वी जयसवाल को डेब्यू का मिलेगा मौका  

प्रैक्टिस मैच में ज्यादातर बल्लेबाज करीब 50 से 75 गेंदें खेलने के बाद रिटायर हो गए. युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल ने 76 गेंदों में 54 रन बनाए। इस पारी की बदौलत यशस्वी जयसवाल ने प्लेइंग-11 में चुने जाने के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली है।

जयसवाल का टेस्ट डेब्यू तो तय है, लेकिन अब देखना ये है कि उनका बैटिंग ऑर्डर क्या होता है। वह पारी की शुरुआत करता है या तीसरे नंबर पर उतरता है। इस क्रम पर चेतेश्वर पुजारा उतरते थे, लेकिन पिछले तीन साल से खराब प्रदर्शन के कारण वह टीम से बाहर हैं।

क्या तीसरे नंबर पर खेलेंगे शुबमन गिल?

अभ्यास मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 67 रन बनाए और वह यशस्वी के साथ ओपनिंग करने उतरे. अभ्यास मैच में नियमित सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल से ऊपर जायसवाल को भेजने का मतलब है कि टीम प्रबंधन उनसे पारी की शुरुआत करा सकता है. गिल दरअसल मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंडर-19 और इंडिया-ए के लिए तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की है। उस समय राहुल द्रविड़ ही इन टीमों के कोच हुआ करते थे।

शुभमन गिल ने 2019 में इंडिया-ए के लिए पांचवें नंबर पर खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 204 रन बनाए थे। डोमिनिका की सूखी पिच पर रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्पिनर हो सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के साथ नवदीप सैनी, उनादकट या मुकेश कुमार में से किसे चुना जाता है यह देखने वाली बात होगी।

टेस्ट टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा

Previous articleबीसीसीआई का बड़ा फैसला, 26 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को बनाया चीफ सिलेक्टर
Next articleWI vs IND 2023: वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान, टीम में दो नए चेहरे शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here