India vs New Zealand ODI Records: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।

यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होना है। इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के पास तीन बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

रोहित, शमी और कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, स्टार ओपनर शुभमन गिल और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. कोहली के पास वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन पूरे करने का सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं तीनों रिकॉर्ड्स के बारे में।

विराट कोहली

rk67e05o virat kohli afp 625x300 1

कोहली के पास सबसे तेज (सबसे कम पारियों में) वनडे फॉर्मेट में 13,000 रन बनाने का सुनहरा मौका है। उन्होंने अब तक 268 वनडे की 259 पारियों में 12754 रन बनाए हैं। कोहली अगर 246 और रन बना लेते हैं तो उनके नाम सबसे तेज 13 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड हो जाएगा।

लीजेंड सचिन तेंदुलकर के पास वर्तमान में एकदिवसीय प्रारूप में सबसे तेज (सबसे कम पारियों में) 13,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने यह रिकॉर्ड 321 पारियों में बनाया था। यानी कोहली के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी काफी समय है।

शुभमन गिल

Shubman Gill failed in debut T20 match

शुभमन गिल के पास वनडे क्रिकेट में सबसे तेज (भारतीयों में) एक हजार रन बनाने का मौका है। गिल ने अब तक 18 वनडे में 894 रन बनाए हैं। उसे अभी भी 106 रन चाहिए। अगर गिल यह रन बना लेते हैं तो वह कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

कोहली, गिल और पुजारा

Virat Kohli with Cheteshwar Pujara and Shubman Gill @ Twitter

आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है, जिन्होंने 24 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। जबकि दुनिया में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के फखर जमान के नाम है। उन्होंने वनडे में यह हजार रन 18 पारियों में बनाए थे।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की टॉप-10 लिस्ट में शामिल होने का मौका है। शमी ने अब तक 85 मैचों में 155 विकेट चटकाए हैं और वह 11वें नंबर पर हैं। वह तीन विकेट लेकर मनोज प्रभाकर (157) को पीछे छोड़ देंगे।

Previous articleIndia vs New Zealand : सूर्यकुमार यादव के पास वनडे में चमकने का मौका, वनडे वर्ल्ड कप में भी कर सकते हैं एंट्री
Next articleIndia Vs New Zealand 1st ODI Score Card : भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here