विराट कोहली (फोटो सोर्स - PTI)
विराट कोहली (फोटो सोर्स - PTI)

Virat Kohli Century IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच सभी भारतीय फैन्स के लिए बेहद खास हो गया है। दरअसल, इस टेस्ट मैच के चौथे दिन विराट कोहली ने आखिरकार अपने 28वें टेस्ट शतक का इंतजार खत्म कर दिया।

कोहली ने 241 गेंदों में यह शतक पूरा करने के साथ ही अब सर्वाधिक टेस्ट शतकों के मामले में हासिम अमला और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क की बराबरी कर ली है। वहीं, विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 75वां शतक भी है।

विराट कोहली ने साल 2022 में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर लगभग 3 साल बाद अपने अंतरराष्ट्रीय शतकों के सूखे को खत्म किया था.

इसके बाद कोहली ने पिछले साल के अंत में खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में शानदार शतकीय पारी खेली. कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह 8वां शतक है।

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने अपनी आखिरी शतकीय पारी साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स मैदान पर खेली थी, जिसमें उन्होंने 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद अब 40 पारियों के बाद वे टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाने में सफल रहे हैं।

भारत में 50वें टेस्ट में 4000 रन पूरे  

यह टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए भी कई मायनों में खास बन गया है, जिसमें वह भारत में अपना 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं और सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण के बाद उन्होंने घरेलू धरती पर 4000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

वहीं, इस टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपने 25000 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे किए, जिसके बाद वह सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2023 का तीसरा शतक है, इससे पहले वह वनडे फॉर्मेट में 2 शतक लगाने में सफल रहे थे।

Previous articlePSL 2023 : इस्लामाबाद यूनाइटेड का पेशावर जाल्मी से मुकाबला, जानिए प्लेइंग इलेवन-पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत पूरी डिटेल
Next articleWPL 2023 : मुंबई में शेफाली ‘तूफ़ान’ से तबाही, 28 बॉल में बनाए 76 रन; दिल्ली ने गुजरात को 77 गेंद शेष रहते हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here