Virat Kohli MS Dhoni Helicopter Shot : महेेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में विराट कोहली ने मचाया गदर, लगाया हेलिकॉप्टर शॉट, VIDEO

0
34
Virat Kohli MS Dhoni Helicopter Shot

Virat Kohli MS Dhoni Helicopter Shot: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी पुरानी लय हासिल कर ली है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला में दो शतक बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

भारतीय टीम ने सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। सीरीज का तीसरा मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 317 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में विराट कोहली की बल्लेबाजी भी देखने को मिली। कोहली ने करियर का 46वां शतक लगाया।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2023 की शानदार शुरुआत की है, जहां उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खूब रन बनाए और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। वहीं लंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में किंग कोहली ने कुछ ऐसा किया कि सभी को कैप्टन कूल की याद आ गई.

विराट कोहली का श्रीलंकाई टीम से दिलचस्प कनेक्शन

जी हां, विराट कोहली का श्रीलंकाई टीम से एक खास कनेक्शन है, दरअसल विराट ने अपना वनडे डेब्यू साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। वहीं वनडे में उन्होंने लंका के खिलाफ डेब्यू अर्धशतक और एक शतक लगाया था, साथ ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 10 शतक भी जड़े हैं।

बल्लेबाजी के बीच विराट कोहली को धोनी की याद आई

  • विराट कोहली ने कल श्रीलंका के खिलाफ लगाया था शतक।
  • इस दौरान विराट ने खेला तेज गेंदबाज के सामने हेलीकॉप्टर शॉट ।
  • मैदान पर मौजूद दर्शकों को आ गई हेलीकॉप्टर शॉट देख धोनी की याद।
  • अब विराट के शॉट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल।

धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट विराट कोहली ने कुछ इस तरह किया था

कोहली ने मैच में 110 गेंदों पर नाबाद 166 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 13 चौके लगाए। इस पारी के दौरान कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में अपना हेलिकॉप्टर शॉट भी मारा। यह शॉट इतनी ताकत से मारा गया कि गेंद 97 मीटर दूर जा गिरी।

कोहली के इस हेलिकॉप्टर शॉट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कोहली ने यह शॉट अपनी पारी के दौरान 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगाया। राजिता ओवर कर रही थी। वीडियो में आप सुन सकते हैं कि कमेंटेटर ये भी कह रहे हैं कि कोहली ने माही शॉट खेला है.

शतक के बाद कोहली आक्रामक हो गए

आपको बता दें कि विराट कोहली ने जब धोनी की तरह ये हेलिकॉप्टर शॉट लगाया था तब उन्होंने सेंचुरी पूरी की थी. कोहली जब 101 रन के स्कोर पर खेल रहे थे, तभी उनके बल्ले से ये हेलीकॉप्टर शॉट निकला।

शतक के बाद कोहली और आक्रामक हो गए। अगले यानी 45वें ओवर में कोहली ने चमिका करुणारत्ने को लगातार दो छक्के जड़े।

कोहली ने इस सीरीज के तीन वनडे में सर्वाधिक 283 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक लगाए। कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 166 रन था, जो उन्होंने सीरीज के आखिरी वनडे में बनाया था। इस तरह कोहली इस सीरीज के असली हीरो रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here