Virat Kohli 'Record became first player to score 7000 runs in IPL, made many records in one innings

Asia Cup 2023 : एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस बार वनडे फॉर्मेट में हो रहे एशिया कप में टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, जिसके लिए टीम इंडिया ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी एशिया कप की तैयारी में जुट गए हैं। खास बात ये है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास जानकारी शेयर की है।

विराट ने शेयर किया यो-यो स्कोर

विराट कोहली की गिनती विश्व क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने एशिया कप से पहले अपने यो-यो टेस्ट का स्कोर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘ खतरनाक स्तर का यो-यो टेस्ट खत्म करने की खुशी। अब यह 17.2 हो गया है।’ यानी कोहली ने अपना टाइम ट्रायल बढ़ा दिया है। खास बात ये है कि विराट ने ये किस्सा शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है।

विराट पर खिताब जिताने की जिम्मेदारी

इस बार विराट कोहली पर टीम इंडिया को एशिया कप में खिताब जिताने की जिम्मेदारी होगी। क्योंकि टीम इंडिया लंबे समय से आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में किंग कोहली के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। बताया जा रहा है कि जल्द ही टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन भी शुरू हो जाएगा।

आपको बता दें कि यो-यो टेस्ट को टीम इंडिया में चयन के लिए फिटनेस टेस्ट माना जाता है। जिसे पास करना हर खिलाड़ी के लिए जरूरी है। टीम इंडिया में ये सिलसिला काफी समय से चल रहा है। यो-यो टेस्ट में विराट कोहली सबसे आगे माने जाते हैं। क्योंकि वह सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं।

एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा

बता दें कि इस बार एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से हो रहा है। एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में हो रहा है. हालांकि, टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी।

Previous articleदेश के लिए साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर काउंटी क्रिकेट से हटा, पढ़ें पूरी खबर
Next articleसचिन तेंदुलकर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव आयोग ने बनाया National Icon

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here