Ravindra Jadeja gave hints of return to the field by tweeting

Team India’s Veteran All-Rounder Ravindra Jadeja : टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मैदान पर वापसी को लेकर बड़ा हिंट दिया है। जडेजा ने इशारों ही इशारों में बता दिया है कि वह जल्द ही भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

रवींद्र जडेजा ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को खास संदेश दिया है और अपनी वापसी की बात कही है। रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं।

उन्हें टी20 विश्व कप से पहले टीम से बाहर कर दिया गया था और तब से वह उबरने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। जडेजा घुटने की सर्जरी के बाद बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में वापसी करने के लिए पसीना बहा रहे हैं।

रवींद्र जडेजा ने ट्वीट कर मैदान पर वापसी के दिए संकेत

हालांकि अब जडेजा ने वापसी के संकेत दिए हैं। उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, जल्द मिलते हैं। रवींद्र जडेजा की इस पोस्ट पर कुछ फैन्स ने उनका स्वागत करते हुए कहा है कि उन्हें जल्द से जल्द भारतीय टीम में वापसी करनी चाहिए।

Ravindrasinh jadeja
@imjadeja
Sea you real soon

View image on Twitter

वहीं, कई फैंस का मानना है कि जडेजा को पहले रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहिए और उसके बाद ही भारतीय टीम में वापसी करनी चाहिए।

इसके अलावा कई फैंस का कहना है कि अक्षर पटेल फिलहाल स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इस वजह से जडेजा को पहले खुद को साबित करना होगा।

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किया है। आईपीएल 2023 में वह सीएसके के लिए ही खेलते नजर आएंगे और इससे उनके प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।

आईपीएल के लिए हुई नीलामी के बाद फैंस सीएसके की टीम से काफी खुश नजर आ रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि जडेजा कब तक वापसी करते हैं।

More Xplore

Previous articleउम्मीद है ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक फिट हो जाएंगे रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा रिएक्शन
Next articleTeam India के T20 क्रिकेट खेलने के तरीके पर दिनेश कार्तिक ने उठाए सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here