U19 Womens T20 WC : भारत ने महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। भारत इस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है।

अब खिताबी मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा. इस मैच में जीत से भारतीय टीम पहला महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी।

U19 Womens T20 WC: Indian team reaches T20 World Cup final, defeats New Zealand

सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 108 रनों का लक्ष्य रखा था. न्यूजीलैंड के लिए प्लिमर ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। जवाब में श्वेता सहरवत के नाबाद 61 रन की मदद से भारत ने 14.2 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

परशवी के सामने ढेर हो गई कीवी टीम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम का पहला विकेट तीन रन के स्कोर पर गिरा और दोनों सलामी बल्लेबाज पांच रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। एना ब्राउनिंग ने एक और एम्मा मैकलियोड ने दो रन बनाए।

इसके बाद जॉर्जिया प्लिमर ने एक छोर संभाला और इसाबेल ने 22 गेंदों में 26 रन बनाकर कीवी टीम को मैच में वापसी करा दी. कप्तान शार्प भी 13 रन बनाकर आउट हुए और न्यूजीलैंड की आधी टीम 74 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी.

इसके बाद एम्मा इरविन को तीन, केट इरविन को दो, लोगनेबर्ग को चार और नताशा को तीन रन पर आउट किया। इस बीच प्लिमर भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में 32 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हो गए।

नाइट की 12 रन की पारी ने न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। अंत में न्यूजीलैंड की टीम नौ विकेट खोकर 107 रन बनाने में सफल रही। भारत के लिए पार्शवी चोपड़ा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। तीता साधु, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और अर्चना देवी को एक-एक विकेट मिला।

श्वेता ने फिर जीत दिलाई

108 के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने एक बार फिर तेज शुरुआत की, लेकिन कप्तान शेफाली नौ गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि, श्वेता ने सौम्या तिवारी के साथ मिलकर रन बनाना जारी रखा। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

हालांकि सौम्या भी 26 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन तब तक भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी. श्वेता ने त्रिशा के साथ मिलकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। श्वेता सहरावत ने इस टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी की है।

एक बार फिर उन्होंने शानदार पारी खेली और भारत को जीत दिलाई। उन्होंने 45 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए एना ब्राउनिंग ने दोनों विकेट लिए।

पुरुष टीम का भी बदला लिया

इस जीत से भारतीय लड़कियों ने पुरुष टीम से मिली हार का बदला चुकता कर लिया। न्यूजीलैंड ने हाल ही में हॉकी विश्व कप के करो या मरो के मुकाबले में भारत को हराकर भारत को विश्व कप से बाहर कर दिया था।

अब भारतीय लड़कियों ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 2021 टी20 वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी मात दी थी। वहीं, अब तक अजेय रही कीवी टीम को भारत ने आठ विकेट से रौंद दिया है।

Previous articleIndia vs New Zealand : टी20 में 11 सीरीज में अपराजित टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, ये 5 खिलाड़ी दिखाएँगे जलवा
Next articleIND vs NZ 1st T20 Live Score, India vs New Zealand T20 Live Cricket Score Online | टीम इंडिया ने जीता टॉस, कप्तान हार्दिक बोले- पहले फील्डिंग करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here