Shweta Sehrawat

Shweta Sehrawat Under-19 Women T20 World Cup: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत की धुरंधर बल्लेबाज श्वेता सहरावत की धमाकेदार बल्लेबाजी जारी है। उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।

यही उनकी बल्लेबाजी का कमाल है, जिसकी बदौलत भारत टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सभी मैच जीतने में सफल रहा है। श्वेता ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। भारत 6 अंकों के साथ ग्रुप डी में शीर्ष पर रहा। इस समूह की अन्य टीमें दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड हैं।

श्वेता शीर्ष पर

आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो भारत की श्वेता सहरावत शीर्ष पर हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 197 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 92 रन रहा। वह इस प्रतियोगिता में अब तक दो अर्धशतक भी लगा चुकी हैं।

वह विश्व कप में सर्वाधिक रन और उच्चतम स्कोर बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के अयमान फातिमा 132 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं भारत की कप्तान शेफाली वर्मा अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप में 124 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं.

गेंदबाजी में कैथरीन जलवा

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में गेंदबाजी के मामले में स्कॉटलैंड की कैथरीन फ्रेजर का दबदबा कायम है. उन्होंने चार मैचों में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टी20 विश्व कप में 23 रन देकर तीन विकेट है।

दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस 5 विकेट लेकर हैं। भारत के मन्नत कश्यप ने भी टूर्नामेंट में 5 विकेट लिए हैं। बता दें कि आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 13 गेंदबाज हैं जिन्होंने 5-5 विकेट लिए हैं।

More Xplore

 

Previous articleपृथ्वी शॉ कि अजब लव स्टोरी : इधर गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा, उधर मिला टीम इंडिया में मौका
Next articleIND Vs NZ: दूसरे वनडे से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, चुकाने होंगे लाखों रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here