Top 4 batsmen International Cricket from IndiaCricket

Highlight : सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के सभी बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं

Top 4 Batsmen International Cricket from India : अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम की तो अब तक यहां कई बेहतरीन बल्लेबाज आ चुके हैं। क्रिकेट के इतिहास पर नजर डालें तो भारत को बल्लेबाजी का गढ़ माना जाता रहा है। भारतीय टीम के लिए एक से बढ़कर एक सुपरस्टार बल्लेबाज खेले हैं।

सुनील गावस्कर से लेकर विराट कोहली तक ऐसे कई बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने विश्व क्रिकेट पर राज किया है। बल्लेबाजी के ज्यादातर रिकॉर्ड इन्हीं खिलाड़ियों के नाम पर रहे हैं। बात अगर सचिन तेंदुलकर की करें तो उन्होंने लगभग सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए थे.

भारतीय बल्लेबाजों ने कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं और लगातार कई रिकॉर्ड बना रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी शतक और अर्धशतक लगाने के मामले में भी काफी आगे रहे हैं।

इस लेख में हम आपको उन चार दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके नाम सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। आइए जानते हैं कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 4 भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर – 164 अर्धशतक  

सचिन तेंदुलकर

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक बनाने का रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और ये रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

सचिन ने 782 पारियों में कुल 164 अर्धशतक बनाए, जबकि उनके नाम 100 शतकों का रिकॉर्ड भी है। सचिन तेंदुलकर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

राहुल द्रविड़ – 146 अर्धशतक

राहुल द्रविड़ - 146 अर्धशतक

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने करियर में 605 पारियों में कुल 146 अर्धशतक लगाए।

विराट कोहली – 126 अर्धशतक

विराट कोहली

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली हैं। अगर कप्तान कोहली की बात करें तो वो लगातार कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए सभी रिकॉर्ड्स को कोहली एक-एक करके तोड़ रहे हैं। विराट कोहली ने अब तक कुल 129 अंतरराष्ट्रीय अर्द्धशतक बनाए हैं।

सौरव गांगुली – 107 अर्धशतक

सौरव गांगुली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे।

सौरव गांगुली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 488 पारियां खेलीं और इस दौरान कुल 107 अर्धशतक जमाए। उन्होंने भारत के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेला।

 

 

 

Previous articleगौतम गंभीर ने बताया, क्यों 16 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदे गए निकोलस पूरन?
Next articleSunrisers Hyderabad के लिए कोई खिलाड़ी खेलना नहीं चाहता था : मोहम्मद नबी का चौंकाने वाला खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here