IPL इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक

IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस बार का सीजन और भी शानदार होने वाला है क्योंकि इस बार आईपीएल (IPL Records) भारत में खेला जाना है और सभी 10 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

हर सीजन की तरह इस सीजन में भी कई बड़े रिकॉर्ड बनने और टूटने वाले हैं लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है जो इस सीजन में शायद नहीं टूट पाए। तो आइए चलते हैं (जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाई) आज हम बात करेंगे उन 5 बल्लेबाजों की जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी (IPL History में सबसे ज्यादा फिफ्टी) लगाई है।

विराट कोहली

Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और भारत के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। विराट ने अब तक खेले 223 मैचों में 44 अर्धशतक लगाए हैं। इतना ही नहीं, आरसीबी के पूर्व कप्तान ने आईपीएल में 5 शतक भी लगाए हैं, जिनमें से 4 शतक एक ही सीजन के दौरान आए हैं।

डेविड वार्नर

David Warner

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस खिलाड़ी के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर देश-विदेश की लीग में वॉर्नर के नाम कोई न कोई बड़ा रिकॉर्ड सभी के नाम दर्ज है.

वहीं, वार्नर कई साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे और इस बार कमान संभालेंगे। अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो लीग के इतिहास में 50 से ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले वॉर्नर इकलौते बल्लेबाज हैं.

वॉर्नर ने अब तक खेले 162 मैचों में 55 अर्धशतक जमाए हैं और ऐसा लग रहा है कि अगले कुछ सीजन तक कोई भी बल्लेबाज उन तक नहीं पहुंच पाएगा क्योंकि वार्नर अभी आईपीएल खेल रहे हैं और जिस तरह की फॉर्म में हैं। तेज करना।

शिखर धवन

Will Shikhar Dhawan's ODI career end after being dropped from Team India?

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के मौजूदा कप्तान शिखर धवन का नाम दर्ज है। धवन ने 2008 में अपने आईपीएल डेब्यू के बाद से 206 आईपीएल मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 47 अर्धशतक बनाए हैं।

इतना ही नहीं बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में दो शतक भी जड़े हैं। फिलहाल धवन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वह आगामी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहेंगे.

रोहित शर्मा

IND vs NZ: Rohit Sharma became new 'Sixer King' of Team India, broke MS Dhoni's grand record

पूरी दुनिया में रोहित शर्मा के चाहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा इस बल्लेबाज ने आईपीएल में भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं।

वहीं अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो चौथे नंबर पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। बता दें कि रोहित ने अब तक आईपीएल में खेले 227 मैचों में 40 अर्धशतक लगाए हैं।

एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने आईपीएल (IPL 2023) में 184 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 39.70 की शानदार औसत से 5162 रन निकले हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 40 अर्धशतक निकले हैं जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में 5वें नंबर पर हैं।

इतना ही नहीं डिविलियर्स ने आईपीएल में तीन शतक भी लगाए हैं। क्योंकि डिविलियर्स ने संन्यास ले लिया है, इसलिए वह अब आईपीएल में नहीं खेलते हैं, ऐसे में कई और खिलाड़ी इस मामले में उनसे आगे निकल सकते हैं.

Previous articleBAN vs IRE | शाकिब अल हसन का नया कीर्तिमान, वनडे क्रिकेट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड
Next articleIND vs AUS 2nd Odi Pitch Report : क्‍या बारिश से बिगाड़ेगा खेल? दूसरे वनडे की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here