Ind Vs Aus 2nd Test LIVE

WTC Final: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस मैच के लिए एक से एक धांसू खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

अब सभी क्रिकेट फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब बीसीसीआई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगा. इससे पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की संभावित टीम पर एक नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी लाइन अप में ये खिलाड़ी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में कमाल की रही है।

गिल ने पिछले 2 महीनों में सभी फॉर्मेट में शतक लगाए हैं। वहीं, रोहित ने भी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया था। इसके अलावा तीसरे नंबर पर भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आते हैं।

आगे की बात करें तो अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली टीम में चौथे नंबर पर उतरेंगे। वहीं चयनकर्ताओं के सामने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नंबर 5 की पोजिशन भरने की चुनौती थी.

सूर्यकुमार यादव इस प्रारूप में सफल नहीं हो सके। ऐसे में एक बार फिर अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी की खबर सामने आ रही है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत का खेलना लगभग तय है।

अश्विन-जडेजा शामिल होंगे

वैसे, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा में से कोई एक खिलाड़ी खेलेगा. इंग्लैंड की पिचों पर टीमें दो स्पिनरों के साथ फील्डिंग नहीं करती हैं। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का टीम के साथ जुड़ना तय है.

वहीं केएल राहुल को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा टीम में तेज गेंदबाजों की लाइनअप में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट को जगह दी जा सकती है.

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, केएस भरत, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट

Previous articleIPL 2023 | मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 14 रन से हराया, आखिरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर का कमाल
Next articleIPL के 15 साल पूरे, जानें कैसी होगी ऑल टाइम फेव्हरिट प्लेइंग 11

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here