बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट से अचानक लिया संन्यास

0
25
Team India's Murali Vijay retired

Team India’s Murali Vijay Retired : जहां एक ओर देश की बेटियों ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप में जीत का परचम लहराया है। तो दूसरी तरफ भारत में हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ रोमांचक टी20 सीरीज खेल रही है।

लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्टार ओपनर मुरली विजय (Murali Vijay) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जी हां मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जिसकी वजह से वह अब सुर्खियों में हैं।

मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व कर चुके मुरली विजय (Murali Vijay) ने सोमवार 30 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने प्रशंसकों को इस बात की जानकारी दी है।

विजय ने उस पोस्ट के जरिए लिखा कि भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना उनके लिए सम्मान की बात है। इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि वह रिटायरमेंट के बाद भी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। वह अब अलग-अलग देशों में टूर्नामेंट खेलते नजर आएंगे।

ऐसा रहा मुरली विजय का इंटरनेशनल करियर

38 साल के मुरली विजय (Murali Vijay) ने भारत के लिए कुल 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सफलता मिली। मुरली ने टेस्ट में 38.3 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3982 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 12 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं।

इसके अलावा वनडे की बात करें तो विजय ने वनडे क्रिकेट में 21.2 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 339 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया। वहीं टी20 की बात करें तो मुरली विजय ने भारत के लिए 9 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 18.8 की औसत से 169 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here