India vs England

India vs England: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2025 से 2031 तक होने वाली घरेलू सीरीज के लिए मैदानों का चयन किया है। ईसीबी ने बुधवार (14 जून) को इसकी घोषणा की। इसमें भारत का 2025 और 2029 का इंग्लैंड दौरा भी शामिल है। इन दोनों दौरों पर टीम इंडिया कुल 10 टेस्ट मैच खेलेगी। यह यूनाइटेड किंगडम (यूके) में छह अलग-अलग मैदानों में आयोजित किया जाएगा।

2025 में जब टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी तो वह लॉर्ड्स, ओवल, एजबेस्टन, हेडिंग्ले और ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं, 2029 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड जाएगी तो उसके मैदान में सिर्फ एक बदलाव होगा। लॉर्ड्स, ओवल, एजबेस्टन, ओल्ड ट्रैफर्ड में फिर से टेस्ट मैच होंगे। वहीं, साउथेम्प्टन में भी एक मैच खेला जाएगा।

एशेज के लिए मैदान तैयार

2027 में यूके में अगली एशेज सीरीज लॉर्ड्स, द ओवल, एजबेस्टन, ट्रेंट ब्रिज और साउथैम्पटन में खेली जाएगी। एशेज टेस्ट पहली बार साउथेम्प्टन में आयोजित किया जाएगा। 2031 की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज टेस्ट लॉर्ड्स, द ओवल, ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले और ट्रेंट ब्रिज में खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का मैच 16 जून से

एशेज सीरीज की बात करें तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से सीरीज खेली जाएगी। एजबेस्टन में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, तीसरा टेस्ट 6 जुलाई से हेडिंग्ले (लीड्स) में होगा। दूसरा टेस्ट 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट द ओवल में होगा। 27 जुलाई से।

Previous articleAsia Cup: एशिया कप की मेजबानी के बाद भी निराश हुए PCB प्रमुख नजम सेठी, भारतीय टीम को लेकर दिया ये बयान
Next articleODI WC Qualifiers : वर्ल्ड कप क्वालीफायर शुरू, जानिए क्या है फॉर्मेट और नियम; सभी टीमों का शेड्यूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here