India vs Australia 1st Test Nagpur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम है। खासकर भारतीय टीम के लिए!
हालांकि, यह लगभग तय है कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी, लेकिन टीम इंडिया की टिकट पक्की हो गई है। भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
भारतीय टीम नागपुर पहुंची
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी से शुरू होगी। दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम नागपुर पहुंच गई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आ चुकी है।
हालांकि आज उस्मान ख्वाजा समेत टीम के कोचिंग स्टाफ के सदस्य भारत पहुंचेंगे. दरअसल, उस्मान ख्वाजा वीजा नहीं मिलने के कारण टीम के साथ भारत नहीं आ सके थे, लेकिन आज वह बेंगलुरु पहुंचेंगे.
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्या हैं समीकरण?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर है। जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय टीम काबिज है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा लेना लगभग तय है।
लेकिन टीम इंडिया को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों से कड़ी टक्कर मिल रही है, लेकिन अगर भारतीय टीम 4 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हो जाती है तो रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी।
हाल ही में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में हराया था, जबकि कंगारू टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर आसानी से मात दी थी।
More Xplore
- INTERVIEW : हार्दिक के साथ इंटरव्यू में गिल ने किया खुलासा, इस खिलाड़ी की वजह से शुभमन लगा पाए शतक, देखें VIDEO
- Shubman Gill New Record : भारत के लिए टी20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने शुभमन, हिटमैन रोहित के साथ अजीब संयोग
- IND vs NZ: भारत ने टी20 में हासिल की सबसे बड़ी जीत, हार्दिक की कप्तानी लगातार चौथी सीरीज जीती, शुभमन का शतक