India vs Australia 1st Test Nagpur:

India vs Australia 1st Test Nagpur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम है। खासकर भारतीय टीम के लिए!

हालांकि, यह लगभग तय है कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी, लेकिन टीम इंडिया की टिकट पक्की हो गई है। भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

भारतीय टीम नागपुर पहुंची

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी से शुरू होगी। दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम नागपुर पहुंच गई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आ चुकी है।

India vs Australia 1st Test Nagpur

हालांकि आज उस्मान ख्वाजा समेत टीम के कोचिंग स्टाफ के सदस्य भारत पहुंचेंगे. दरअसल, उस्मान ख्वाजा वीजा नहीं मिलने के कारण टीम के साथ भारत नहीं आ सके थे, लेकिन आज वह बेंगलुरु पहुंचेंगे.

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्या हैं समीकरण?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर है। जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय टीम काबिज है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा लेना लगभग तय है।

लेकिन टीम इंडिया को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों से कड़ी टक्कर मिल रही है, लेकिन अगर भारतीय टीम 4 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हो जाती है तो रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी।

हाल ही में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में हराया था, जबकि कंगारू टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर आसानी से मात दी थी।

More Xplore

Previous articleINDW vs SAW Final : फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया, ट्राई सीरीज पर किया कब्जा
Next articleIPL 2023 LIVE Streaming: BCCI ने दी Jio को मंजूरी, अब 4K वीडियो में स्ट्रीम होंगे IPL के सभी मैच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here