भारत ने रचा इतिहास, लंका को 317 रन से हराया। वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज भारत के नाम। अब वनडे क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

India vs Sri Lanka 3rd ODI | Team India Made World Record : : टीम इंडिया ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने तीसरा वनडे 317 रन से जीता। इसी के साथ भारत के नाम अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बन गया है।

टीम इंडिया ने आज वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। भारत की टीम ने वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में 317 रन से हरा दिया।

इसी के साथ इस वनडे सीरीज में श्रीलंकाई टीम का सूपड़ा साफ हो गया. भारत सीरीज के पहले दो मैच पहले ही जीत चुका था। भारत का अगला लक्ष्य न्यूजीलैंड है। भारत ने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की है।

391 रन के सामने श्रीलंकाई टीम 73 रन पर ढेर हो गई। इस तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने खूब रन बटोरे. कोहली ने 166 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल ने भी विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 116 रन बनाए। नतीजतन, भारतीय टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 390 रन बनाए।

95348e40c1e79caf3c77a26d49ee0728 1

अब तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है, जब कीवी टीम ने आयरलैंड को 290 रनों से हरा दिया था.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान की टीम को 275 रनों से हरा दिया। हालांकि हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों टीमों ने 400 से ज्यादा का टारगेट दिया था, लेकिन भारत ने श्रीलंका के सामने 391 रन का टारगेट रखा था.

मैच स्कोर

इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली की 166 रनों की तूफानी पारी शामिल थी।

वहीं, शुभमन गिल के बल्ले से वनडे करियर का दूसरा शतक निकला। वह 116 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 38 रन की पारी खेली। श्रीलंकाई टीम जब 391 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो दूसरे ही ओवर से ही विकेट गिरने लगे.

मोहम्मद सिराज की रफ्तार का किसी के पास जवाब नहीं था. उन्होंने अकेले भारत के लिए 4 विकेट झटके। श्रीलंकाई टीम 22 ओवर में 73 रन पर ढेर हो गई और 317 रन के अंतर से मैच हार गई। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।

तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके

भारत की घातक गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि श्रीलंका के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. तिरुवनंतपुरम में पहले टीम इंडिया ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और फिर मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से श्रीलंका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

सिराज ने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 32 रन देकर चार विकेट लिए। जबकि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को 2-2 सफलता मिली। श्रीलंका के लिए ओपनर नुवानिडू फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए।

जबकि कप्तान दासुन शनाका ने 11 और कसुन राजिथा ने नाबाद 13 रन बनाए। इसके अलावा अविष्का फर्नांडो 01, कुशल मेंडिस 04, चरिथ असलंका 01, वानिंदु हसरंगा 01 और चमका करुणारत्ने 01 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

कोहली ने वनडे में 46वां शतक लगाया

इससे पहले विराट कोहली की 110 गेंदों में नाबाद 166 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 390 रन बनाए। भारत के लिए कोहली के अलावा शुभमन गिल ने भी शतक लगाया. जहां कोहली ने 13 चौके और 8 छक्के लगाए। वहीं, गिल ने 14 चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 42 और श्रेयस अय्यर ने 38 रन बनाए।

वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

  • 317 रन- भारत vs श्रीलंका (2023)
  • 290 रन- न्यूजीलैंड vs आयरलैंड (2008)
  • 275 रन- ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान (2015)
  • 272 रन- साउथ अफ्रीका vs जिम्बाब्वे (2010)

भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत

  • 317 रन बनाम श्रीलंका (2023)
  • 257 रन बनाम बरमूडा (2007)
  • 256 रन बनाम हॉन्गकॉन्ग (2008)
  • 227 रन बनाम बांग्लादेश (2022)
  • 224 रन बनाम वेस्टइंडीज (2018)

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर 5 विकेट खोकर 390 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 9 विकेट खोकर 73 रन ही बना सकी। लंका का एक बल्लेबाज चोट के कारण मैदान पर बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सका।

भारत के खिलाफ वनडे में न्यूनतम स्कोर

  • 58- बांग्लादेश (2014)
  • 65- जिम्बाब्वे (2005)
  • 73- श्रीलंका (2023)
  • 76- बांग्लादेश (2003)
  • 79- न्यूजीलैंड (2016)

भारत की श्रीलंका के खिलाफ वनडे में ये 96वीं जीत है। इसके साथ ही टीम इंडिया किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम बन गई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ ये मुकाम हासिल किया।

वनडे में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत

  • 96 : भारत बनाम
  • 95 : ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
  • 92 : पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
Previous articleIND vs SL: सिराज ने फेंकी आग उगलती इनस्विंगर, गोली की रफ्तार से उड़ गए विकेट, देखें वीडियो
Next articleIND vs SL: 46 वें वनडे शतक के साथ किंग कोहली ने बनाए ये 10 बड़े रिकॉर्ड, सचिन और जयवर्धने को छोड़ा पीछे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here