इंदौर टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, ICC ने दिया बड़ा फैसला

88
Team India got another big blow after defeat in Indore Test, ICC gave big decision

IND vs AUS | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. इसमें टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही टीम इंडिया फिलहाल डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जाने से चूक गई।

वहीं, ITC ने भी भारत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इस्तेमाल की गई पिच को लेकर आईसीसी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। इसमें आईसीसी ने इंदौर की पिच को खराब रेटिंग अंक दिए हैं। आईसीसी के इस फैसले से टीम इंडिया की मुश्किलें दोगुनी हो गई हैं। इस रेटिंग प्वाइंट के आने के बाद भारत को डब्ल्यूटीसी के महत्वपूर्ण प्वाइंट्स में भी नुकसान हो सकता है।

होलकर स्टेडियम में तीसरे दिन के पहले सत्र में मैच खत्म होने के बाद आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ से सलाह मशविरा करने के बाद होल्कर स्टेडियम को तीन डिमेरिट अंक दिए। प्राप्त हुए हैं।

BCCI के पास अब 14 दिनों का समय है अगर वे मंजूरी के खिलाफ अपील करना चाहते हैं। पिच के बारे में बात करते हुए क्रिस ब्रॉड ने कहा कि पिच काफी सूखी थी, बल्ले और गेंद के बीच संतुलन नहीं दे पा रही थी, पिच शुरू से ही स्पिनर्स को काफी मदद कर रही थी. पूरे मैच के दौरान ऊंची और असमान उछाल रही।

दांव पर WTC फाइनल

भारत को WTC के फाइनल में जाने के लिए किसी भी कीमत पर सीरीज का चौथा मैच जीतना होगा। अगर टीम यह मैच हार जाती है तो उसे श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.

अगर श्रीलंकाई टीम इस सीरीज का एक भी मैच हारती है या एक भी मैच ड्रॉ कराती है तो भारत डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं, आईसीसी द्वारा इंदौर की पिच को दी गई रेटिंग के बाद माना जा रहा है कि भारत को डब्ल्यूटीसी अंकों में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में टीम इंडिया अपना अगला मैच जीतना चाहेगी।