Team India: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया भले ही ऑस्ट्रेलिया से हारकर वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा न कर पाई हो, लेकिन उसे सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा मिला है.
साल 2024 में बांग्लादेश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को सीधी एंट्री मिली है। वर्ल्ड कप 2023 ग्रुप की टॉप-6 टीमों को आने वाले वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी।
भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में टॉप-3 में जगह बनाई थी। ऐसे में मेजबान देश के तौर पर अगले वर्ल्ड कप में दोनों ग्रुप की टॉप-6 टीमों के साथ ही बांग्लादेश और पाकिस्तान को एंट्री मिल गई है।
वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को एंट्री मिली है। जबकि ग्रुप-2 से इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज को एंट्री मिली है।
इस टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों में श्रीलंका और आयरलैंड ही ऐसी टीमें हैं जो अगले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं।
अब आईसीसी द्वारा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफायर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें से 2 टीमों का चयन किया जाएगा।
टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन
• बनाम पाकिस्तान- 7 विकेट से जीत
• बनाम वेस्टइंडीज़- 6 विकेट से जीत
• बनाम इंग्लैंड- 11 रनों से हार
• बनाम आयरलैंड- 5 रनों से जीत
• बनाम ऑस्ट्रेलिया- 5 रनों से हार (सेमीफाइनल)