Team India

Team India: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में चार विकेट से जीत दर्ज की। भारत को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 40 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। भारतीय टीम की श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 95वीं जीत दर्ज की गई।

अब वह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गई है। इस मामले में टीम इंडिया ने 95 मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है।

एकदिवसीय मैचों में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत

  • 95- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (141 मैच)
  • 95- भारत बनाम श्रीलंका (164 मैच)
  • 92- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (155 मैच)
  • 87- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (155 मैच)
  • 80- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (143 मैच)

श्रीलंका के खिलाफ लगातार दसवीं सीरीज जीती

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार दसवीं वनडे सीरीज जीती है। साल 2006 में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 0-0 से ड्रॉ रही थी. इसके बाद सभी दस सीरीज में भारत ने कब्जा जमाया है।

ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भारत की यह चौथी जीत थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर पांच मैच खेले गए थे, जिसमें भारत ने तीन और श्रीलंका ने एक मैच जीता था।

भारत की श्रीलंका के खिलाफ 10 वनडे सीरीज जीत

  • 2006/07: श्रीलंका भारत में- 2-1 (4) से जीत
  • 2008: भारत श्रीलंका में- 3-2 (5) से जीत
  • 2008/09 : भारत श्रीलंका में- 4-1 (5) से जीत
  • 2009/10: श्रीलंका भारत में- 3-1 (5) से जीत
  • 2012: भारत श्रीलंका में- 4-1 (5) से जीत
  • 2014/15: श्रीलंका भारत में- 5-0 (5) से जीत
  • 2017: भारत श्रीलंका में- 5-0 (5) से जीत
  • 2017: श्रीलंका भारत में- 2-1 (3) से जीत
  • 2021: भारत श्रीलंका में- 2-1 (3) से जीत
  • 2023: श्रीलंका भारत में- भारत 2-0* से आगे

श्रीलंका ने इस मामले में भारत को पीछे छोड़ दिया

दूसरे वनडे में हार के साथ ही श्रीलंका अब टी20 के अलावा सबसे ज्यादा वनडे मैच हारने वाली टीम बन गई है।वनडे हारने के मामले में उसने भारत को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 436 मैच गंवाए थे.

यानी श्रीलंका की वनडे में यह 437वीं हार है। श्रीलंका ने भी 94 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच गंवाए हैं, जो सभी टीमों में सबसे ज्यादा है।

कुलदीप-राहुल ने भारत के लिए किया कमाल

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 39.5 ओवर में 215 रन पर ढेर हो गई। डेब्यू मैच खेल रहे नुवानिडू फर्नांडो ने 50 और कुसल मेंडिस ने 34 रन की पारी खेली।

भारत के लिए कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, उमरान मलिक को दो सफलता मिली।

जवाब में भारत ने 43.2 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केएल राहुल ने 103 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन बनाए। जिसमें छह चौके शामिल थे।

राहुल के अलावा हार्दिक पंड्या ने 36 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन बनाए। कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Previous articleIndia vs Sri Lanka 2nd ODI LIVE Score Updates: मैच में टीम इंडिया की वापसी, राहुल-हार्दिक ने संभाली पारी
Next articleRahul Dravid Team India Head Coach: लाइव मैच में जब स्क्रीन पर दिखे अपने ही रिकॉर्ड, तो राहुल द्रविड़ के चेहरे खिली मुस्कान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here