T20 World Cup 2024 अब 16 नहीं बल्कि 20 टीमों से खेला जाएगा, जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी पूरी जानकारी

95
टी-20 विश्व कप 2024

T20 World Cup 2024 : इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2022 का खिताब जीता और इसके साथ ही आईसीसी ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि आईसीसी ने साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के फॉर्मेट में बड़े बदलाव किए हैं।

वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाने वाला अगला टी20 विश्व कप न तो पहले दौर का होगा और न ही सुपर-12 के दौर जैसा मंच। अगले साल इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, कुल 4 ग्रुप होंगे, जिसमें हर ग्रुप में 5 टीमें होंगी। इसके साथ ही आइए आपको इस लेख के जरिए बताते हैं कि फॉर्मेट में क्या बदलाव होगा।

दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रहे हैं, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। बता दें कि यह टूर्नामेंट टोटल नॉकआउट समेत 3 चरणों में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड खतरे में, सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी से बनाया बड़ा रिकॉर्ड

हर टीम को 4-4 के कुल 5 ग्रुप में बांटा जाएगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सुपर-8 राउंड में प्रवेश करेंगी। इसके बाद सुपर 8 राउंड की सभी 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। सुपर 8 राउंडमें दोनों ग्रुप की सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी और इसमें से दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।

चार में से दो टीमें दो सेमीफाइनल मैचों के जरिए फाइनल में पहुंचेंगी। इसका मतलब है कि अगला टी20 विश्व कप काफी अलग होने वाला है और इसमें कोई क्वालीफाइंग राउंड और कोई सुपर 12 चरण नहीं होगा।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 8 टीमों को सीजेड सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी। वहीं, चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई।

12 टीमों ने क्वालीफाई किया 

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिकी और वेस्टइंडीज की टीमें पहले ही वर्ल्ड कप में क्वालिफाई कर चुकी हैं। इसके अलावा अगले वर्ल्ड कप 2024 के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-8 टीमों को एंट्री मिल गई है।

ये टीमें इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड हैं। इसके अलावा आईसीसी रैंकिंग में टॉप-10 टीमों में शामिल अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए एंट्री मिल गई है, बाकी 8 टीमों को क्वालीफाइंग मैच खेलने होंगे।

More Xplore