star batsman Suryakumar

Suryakumar Yadav : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नाम दिया गया है। इस लाजवाब सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है।

बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किया था।

बता दें, सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। टेस्ट टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह को लेकर पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना और प्रज्ञान ओझा ने अपना पक्ष रखा है।

सुरेश रैना के मुताबिक सूर्यकुमार यादव एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनका नाम तीनों फॉर्मेट में रहना चाहिए। सीमित ओवरों के क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है।

वह इस समय टी20 क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। अब सीमित ओवरों के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम प्रबंधन चाहता है कि यादव टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छी बल्लेबाजी करें।

सुरेश रैना ने जियोसिनेमा पर एक शो में कहा, इस समय सूर्यकुमार यादव जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि उन्हें तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए।

जिस तरह से वह खेलते हैं और मैदान के सभी कोनों पर अलग-अलग शॉट लगाते हैं वह काबिले तारीफ है। यादव मुंबई के खिलाड़ी हैं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट का काफी ज्ञान है। मुझे लगता है कि वह इस फॉर्मेट में कई शतक और दोहरे शतक लगाएगा।

सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में होना चाहिए: प्रज्ञान ओझा

पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने भी सुरेश रैना के बयान पर सहमति जताई। ओझा ने कहा, सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में होना चाहिए। वह जिस तरह से खेलते हैं और जिस तरह से खुद को कैरी करते हैं, वह तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी है। मैं समझ सकता हूं कि यह सवाल क्यों उठाया जा रहा है।

सरफराज खान इस समय काफी अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। उनका भी समय आएगा लेकिन टेस्ट टीम में सूर्य को 100% होना चाहिए। भारत के लिए 7 टेस्ट खेल चुके अभिनव मुकुंद का मानना है कि, टी20 क्रिकेट में भले ही सूर्यकुमार यादव जबरदस्त फॉर्म में हैं, लेकिन सरफराज की फॉर्म को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।

अभिनव मुकुंद ने कहा कि, इस समय सरफराज खान की भारतीय घरेलू फॉर्म कमाल की है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। सूर्यकुमार यादव टी20 में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और सरफराज टेस्ट में भी इसी तरह से खेल रहे हैं. मुझे सरफराज के लिए बहुत बुरा लग रहा है।

Previous articleInd vs NZ: शुभमन गिल ही नहीं मोहम्मद सिराज ने भी भारतीय टीम की जीत में निभाई अहम भूमिका : संजय मांजरेकर
Next articleटीम इंडिया : वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टिकी रोहित की निगाहें, जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर कही बड़ी बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here