Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के दोनों मैचों में सूर्यकुमार ने शानदार खेल दिखाया है।

सूर्यकुमार यादव ने रांची में सीरीज के पहले मैच में 47 रन की तूफानी पारी खेली थी. वहीं, लखनऊ में हुए दूसरे टी20 मैच में उन्होंने नाबाद 26 रन बनाकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।

32 साल के सूर्यकुमार यादव टी20 में भारत के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनकी फॉर्म कुछ खास नहीं रही है. वनडे में सूर्यकुमार यादव 20 मैचों में 28.86 की औसत से सिर्फ 433 रन ही बना पाए हैं।

इस साल वनडे की कुल तीन पारियों को मिलाकर वह सिर्फ 49 रन ही बना सके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि सूर्यकुमार 50 ओवर के क्रिकेट में टी20 फॉर्म को क्यों नहीं दोहरा पा रहे हैं।

पुरानी गेंद के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी

सूर्यकुमार यादव ने इस साल वनडे क्रिकेट में जो तीन मैच खेले, उसमें गेंद थोड़ी पुरानी होने पर वह बल्लेबाजी के लिए आए. सूर्यकुमार यादव को स्वीप, रिवर्स स्वीप, पैडल स्कूप जैसे शॉट मारना पसंद है।

टी20 में सूर्यकुमार यादव गेंद नई होने के कारण ऐसे शॉट आराम से खेलते हैं, लेकिन गेंद थोड़ी पुरानी होने पर इन शॉट्स को मारते समय आउट होने का खतरा रहता है।

सूर्यकुमार ने युजवेंद्र चहल को बताया बैटिंग कोच, लखनऊ में जीत के बाद कुलदीप यादव को दिया इंटरव्यू

गेंद की रफ्तार का सूर्यकुमार यादव भी खूब फायदा उठाते हैं। इस वजह से वह आराम से फाइन लेग पर, सीधे या विकेट के पीछे शॉट लगा सकते हैं।

लेकिन अगर गेंद पुरानी हो और थोड़ा रुककर आ रही हो तो इस तरह के शॉट खेलना जोखिम भरा होता है. एकदिवसीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के फ्लॉप होने का एक कारण यह भी हो सकता है कि वह ज्यादा टी20 खेलने के कारण शायद 20 ओवर के मोड से बाहर न हो पाएं।

वनडे और टी20 के हालात अलग हैं

वैसे भी वनडे और टी20 मैच में काफी अंतर होता है. टी20 में जहां ताबड़तोड़ बल्लेबाजी होती है, वहीं वनडे में बल्लेबाजों को परिस्थितियों के मुताबिक ढलना होता है।

टी20 क्रिकेट में कोई करीबी फील्डर नहीं होता, जिससे कई बार बल्ले का किनारा लगने के बावजूद गेंद चौके के लिए चली जाती है।

वहीं दूसरी ओर वनडे क्रिकेट में स्लिप या आसपास के क्षेत्र में फील्डर होते हैं। ऐसे में टाइमिंग में जरा सी चूक से बैटर कैच आउट हो सकता है। अगर सूर्या वनडे क्रिकेट में थोड़ी संभलकर बल्लेबाजी करें तो बड़ा स्कोर बना सकते हैं।

More Xplore

Previous articleMickey Arthur Pakistan Team: क्रिकेट टीम को ऑनलाइन ट्रेनिंग देंगे कोच, क्रिकेट की इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
Next articleU-19 WC: सचिन तेंदुलकर और BCCI चैंपियन भारतीय महिला अंडर-19 टीम को करेंगे सम्मानित, अहमदाबाद में कार्यक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here