ICC T20I Rankings : टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने एक ही झटके में ICC की T20 रैंकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आईसीसी की ओर से नई टी20 रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें सूर्य कुमार यादव पहले नंबर पर काबिज हैं।
उनका नंबर वन होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन उन्होंने जो रेटिंग हासिल की है, वह अपने आप में एक नई बात है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में जो आज तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है, अब सूर्यकुमार यादव ने वो कारनामा कर दिखाया है।
सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव की बढ़त मोहम्मद रिजवान से काफी ज्यादा हो गई है और उन्हें हराना फिलहाल संभव नजर नहीं आ रहा है. मोहम्मद रिजवान की रेटिंग 836 है।
सूर्य कुमार यादव 900 रेटिंग पाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी, दुनिया के तीसरे बल्लेबाज
आईसीसी द्वारा जारी नई टी20 रैंकिंग में सूर्य कुमार यादव 908 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर हैं। अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी यहां तक नहीं पहुंच पाया है। दुनिया में सिर्फ दो बल्लेबाज ही 900 का आंकड़ा छू पाए हैं।
एक हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच और दूसरे हैं इंग्लैंड के ओपनर डेविड मलान। सूर्य कुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच में शतकीय पारी खेली।
इसका फायदा अब सूर्य कुमार यादव को मिलता दिख रहा है। इस बीच टीम इंडिया अब श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेल रही है, इसके पहले मैच में सूर्य कुमार यादव को खेलने का मौका नहीं मिला था.
लेकिन जल्द ही भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे, जिसमें एक बार फिर सूर्य कुमार यादव नजर आएंगे.
सूर्य कुमार यादव ने डेविड मलान से थोड़ा ही पीछे आरोन फिंच को पछाड़ा
आइसीसी टी20 रैंकिंग में अब तक की सबसे ऊंची रेटिंग की बात करें तो एरोन फिंच ने 3 जुलाई 2018 को 900 का आंकड़ा छुआ था। इसके बाद इंग्लैंड के डेविड मलान ने 1 दिसंबर 2020 को 915 का आंकड़ा छुआ था।
यानी सूर्यकुमार यादव पहले ही एरॉन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं, लेकिन डेविड मलान अब भी उनसे आगे हैं।न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में अगर सूर्यकुमार यादव का बल्ला इसी तरह चलता है तो डेविड मलान का रिकॉर्ड पीछे छूटना लगभग तय है।
इस बीच सूर्य कुमार यादव पहले ही वह कारनामा कर चुके हैं, जो अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है, देखना होगा कि सूर्या कितना आगे जाते हैं।