Sunil Gavaskar Team India | टीम इंडिया की हार पर भड़के सुनील गावस्कर, बल्लेबाजों पर जमकर बरसे

0
19
Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar Team India | भारतीय टीम को इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से भारतीय टीम की वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है. अब भारत को फाइनल में प्रवेश करने के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच जीतना होगा.

इंदौर में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भड़क गए। दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के लिए भारतीय बल्लेबाजों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि इंदौर की पिच भारतीय बल्लेबाजों के दिमाग पर हावी थी।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, वास्तव में बल्लेबाजों ने उनकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया। भारतीय टीम के विकेट गिरने पर नजर डालें तो पाएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी गलतियों के कारण विकेट गंवाए। वह ऐसे शॉट खेल रहे थे कि लग रहा था कि पिच से गेंद कैसे आएगी इसका अंदाजा उन्होंने पहले ही लगा लिया था.

बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी : गावस्कर

गावस्कर ने आगे कहा, अगर आप देखें तो भारतीय बल्लेबाजी में आत्मविश्वास की कमी रही है क्योंकि रोहित शर्मा के अलावा उन्होंने पहले दो मैचों में रन नहीं बनाए हैं। रोहित शर्मा ने नागपुर में शानदार शतक लगाया था। जब आपके खाते में रन कम होते हैं तो बल्लेबाजी में कुछ अस्थिरता होती है।

इस पूर्व दिग्गज ने कहा, भारतीय बल्लेबाज पिच पर गेंद के करीब नहीं पहुंच पा रहे थे. उन्होंने पिच को अपने ऊपर हावी होने दिया। यह पिच ही थी जो वास्तव में पहली पारी में ही उनके दिमाग पर हावी होने लगी थी। यह असर दूसरी पारी में ज्यादा रहा।

मैच में जब भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो बल्लेबाजों से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन, ये मुमकिन नहीं हो सका। इस पूरे मैच में भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। विराट कोहली, शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों की हालत ठीक नहीं थी।

भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल

भारतीय टीम दोनों पारियों में 109 और 163 रन ही बना सकी, यानी कुल 300 रन भी नहीं। ये तय है कि पिच बल्लेबाजी के लिए उतनी अच्छी नहीं थी लेकिन पुजारा, ख्वाजा जैसे बल्लेबाजों से सीख जरूर ली जा सकती थी.

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने खेल के तीसरे दिन ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here