Sachin Tendulkar Birthday Special Gift | महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर की लाइफ साइज प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रतिमा का उद्घाटन सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन यानी 24 अप्रैल 2023 को किया जा सकता है।
क्रिकेट अधिकारियों के मुताबिक, अगर अप्रैल में प्रतिमा स्थापित होने में सफल रहती है तो मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों को आईपीएल 2023 के दौरान इसकी एक झलक पाने का शानदार मौका मिल सकता है।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष अमोल काले ने द इंडियन एक्सप्रेस से इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, वानखेड़े स्टेडियम में लगाई जाने वाली यह पहली प्रतिमा होगी। हम तय करेंगे कि इसे कहां स्थापित करना है।
काले ने आगे कहा, सचिन तेंदुलकर भारत रत्न हैं और सभी जानते हैं कि उन्होंने क्रिकेट के लिए क्या किया है। वह 50 साल के होने वाले हैं इसलिए उनके लिए एमसीए की ओर से एक छोटा सा तोहफा होगा। मैंने उनसे तीन हफ्ते पहले बात की थी और उनकी मंजूरी मिल गई है।
तेंदुलकर ने निरीक्षण किया
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। यहां तेंदुलकर अपनी आदमकद प्रतिमा का निरीक्षण कर जगह तय करेंगे। इस दौरान एमसीए अध्यक्ष अमोल काले मौजूद रहे।
#WATCH | Mumbai: On his life-size statue being erected inside Wankhede stadium by MCA, Cricket legend Sachin Tendulkar says, "Pleasant surprise. My career started here. It was a journey with unbelievable memories. Best moment of my career came here when we won 2011 World Cup…" pic.twitter.com/OAHPP7QkSB
— ANI (@ANI) February 28, 2023
इस पर खुशी जाहिर करते हुए सचिन तेंदुलकर ने एएनआई से बातचीत में कहा, यह एक अच्छा सरप्राइज है. यहीं से मेरे करियर की शुरुआत हुई। यह यात्रा अविश्वसनीय क्षणों के साथ की गई है। मेरे करियर का सबसे अच्छा पल तब आया जब हमने 2011 विश्व कप जीता।
Sachin Tendulkar to inspect and finalise a location for his life-size statue at Wankhede Stadium in Mumbai. He is here today with his wife Anjali Tendulkar for the purpose.
Mumbai Cricket Association (MCA) president Amol Kale is also here. pic.twitter.com/gdVbuSh7Sm
— ANI (@ANI) February 28, 2023
ज्ञात हो कि वानखेड़े स्टेडियम में पहले से ही तेंदुलकर के नाम पर एक स्टैंड है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया। तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन (34,357) और सर्वाधिक शतक (100) लगाने वाले बल्लेबाज हैं।