Shoaib Akhtar

ODI World Cup Schedule : वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो चूका है, 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप शुरू हो सकता, जबकी फाइनल अहमदाबाद में होने जा रहा है। ऐसे में सभी टीमों ने अभी से वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर दी है।

बता दें कि इस बार यह मैच भारत में अक्टूबर में खेला जाएगा। वनडे में इस समय कई टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, ऐसे में यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कौन सी टीम इस बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतेगी।

पाकिस्तान लेगा 2011 का बदला – शोएब अख्तर

हालांकि इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत विश्व कप 2023 के फाइनल में देखने को मिलेगी। भारत ने 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था और इस बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम साल 2011 का बदला लेगी।

दरअसल, खेल पर बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच देखना चाहता हूं क्योंकि पाक टीम को इस बार 2011 का बदला लेना है। इतना ही नहीं शोएब अख्तर ने एशिया कप को लेकर चल रहे विवाद पर भी सवाल उठाए।

आपको बता दें कि एशिया कप को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। दरअसल पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करने जा रहा है, लेकिन वहां बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि बीसीसीआई के इस फैसले पर पीसीबी ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर एशिया कप में भारत नहीं आता है तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 का भी बहिष्कार करेगा. शोएब अख्तर ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा कि इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

इस मामले में बीसीसीआई या पीसीबी कुछ नहीं कर सकता। साथ ही बीसीसीआई भारत सरकार से परामर्श किए बिना कुछ नहीं कर सकता है और पीसीबी भी पाकिस्तान सरकार से परामर्श किए बिना कुछ नहीं कर सकता है। ऐसे में मैं दोनों टीमों के सभी पूर्व खिलाड़ियों से अनुरोध करता हूं कि वे अनावश्यक बयानबाजी करने से बचें।

Previous articleODI World Cup Schedule : सामने आया वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल, 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट, फाइनल अहमदाबाद में
Next articleIND vs AUS 3rd ODI Live: हार्दिक ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, ट्रैविस हेड के बाद स्टीव स्मिथ को किया आउट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here