शार्दुल ठाकुर ने हल्दी की रस्म में किया ‘झिंगाट’ पर डांस; मराठी रीति-रिवाज से लेंगे सात फेरे

0
20
Shardul Thaku 'Zhingat' Dance

Shardul Thakur ‘Zhingat’ Dance | भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 27 फरवरी को शादी के बंधन में बंध रहे हैं। 31 साल के शार्दुल अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से महाराष्ट्र के कर्जत में शादी करेंगे। शादी से पहले हल्दी की रस्म से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। समारोह के दौरान शार्दुल ने फिल्म सैराट के गाने झिंगाट पर डांस किया।

मराठी रीति-रिवाज से होगी शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शार्दुल ठाकुर मराठी रीति-रिवाज से शादी करेंगे. मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने में व्यस्त शार्दुल की जगह उनकी होने वाली पत्नी मिताली ने शादी के पूरे इंतजाम कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों शादी में मराठी पारंपरिक परिधान पहने नजर आएंगे।

मिताली कौन है?

मिताली एक बिजनेसवुमन हैं। उन्होंने ‘द बेक्स’ कंपनी की स्थापना की, जो मुंबई और ठाणे में स्थित है। उनकी कंपनी बेकरी आइटम बेचती है। 2020 में उन्होंने ‘ऑल द जैज- लग्जरी बेकर्स’ कंपनी भी खोली। इस पर भी बेकरी आइटम बिकते हैं।

हल्दी की तस्वीरें वायरल 

शनिवार से शार्दुल की हल्दी की रस्म शुरू हो गई। उन्हें परिवार और दोस्तों के साथ डांस करते देखा गया। उनके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ उनकी कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान 

रिपोर्ट्स की मानें तो शार्दुल और मिताली गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे। लेकिन, शार्दुल की मैच और क्रिकेट में व्यस्तता के कारण अब वे महाराष्ट्र में ही शादी करेंगे। शादी में सिर्फ 250 से 300 रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था।

शादी के बाद मुंबई में ही क्रिकेटर्स और दोस्तों के लिए रिसेप्शन रखा जाएगा। मिताली ने बताया कि शार्दुल मुंबई में लीग क्रिकेट खेलने में व्यस्त थे। 24 फरवरी को आखिरी मैच खेलने के बाद वह 25 को ही परिवार से जुड़ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here