Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan : सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. अब सरफराज ने एक और शतकीय पारी खेलकर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया।

मुंबई के इस बल्लेबाज ने मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के खिलाफ शानदार शतक जड़ा।

सरफराज खान ने 125 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में सरफराज ने 155 गेंदों का सामना किया और 16 चौके और चार छक्के लगाए।

उनकी इस पारी का ही नतीजा रहा कि मुंबई की टीम पहली पारी में 293 रन ही बना सकी। सफराज की यह पारी इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि मुंबई की टीम एक समय 66 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी।

25 साल के सरफराज खान अपने फर्स्ट क्लास करियर का महज 36वां मैच खेल रहे हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी डॉन ब्रैडमैन जैसी दिखती है। प्रथम श्रेणी मैचों में सरफराज खान ने 81.51 की औसत से 3505 रन बनाए हैं।

जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। देखा जाए तो दो हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सिर्फ डॉन ब्रैडमैन का औसत ही सरफराज खान से बेहतर है।

डॉन ब्रैडमैन ने 234 मैचों में 95.14 की औसत से 28067 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 117 शतक और 69 अर्धशतक निकले।

भारत के विजय मर्चेंट इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। मर्चेंट ने 150 प्रथम श्रेणी मैचों में 71.64 की औसत से 13470 रन बनाए। इस दौरान मर्चेंट के बल्ले से 45 शतक और 52 अर्धशतक निकले।

बेस्ट बैटिंग एवरेज फर्स्ट क्लास मैच

डॉन ब्रैडमैन- 338 पारी 28067 रन, 95.14 औसत
सरफराज खान- 53 पारी 3505 रन, 81.51* औसत
विजय मर्चेंट- 234 पारी 13470 रन, 71.64 औसत
जॉर्ज हैडली- 164 पारी 9921 रन, 69.56 औसत
अजय शर्मा- 166 पारी 10120 रन, 67.46 औसत

मौजूदा रणजी सीजन में यह तीसरा शतक  

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अब तक धमाकेदार खेल दिखाया है. सरफराज ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में अब तक 8 पारियों में 556 रन बनाए हैं।

इस दौरान सरफराज का औसत 111.20 का रहा है और उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है। सरफराज खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का हिस्सा हैं।

ऐसी रही मुंबई की पहली पारी

टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की शुरुआत अच्छी रही और पृथ्वी शॉ और मुशीर खान ने पहले विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप की।

दिविज मेहरा ने पृथ्वी शॉ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। पृथ्वी शॉ 35 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मुंबई की टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और उसने 110 रन पर जाते हुए अपने पांच विकेट गंवा दिए।

फिर सरफराज खान और शम्स मुलानी (39 रन) के बीच 144 रन की साझेदारी ने टीम को संकट से उबारा। सरफराज सातवें विकेट के रूप में आउट हुए और उनका विकेट योगेश शर्मा ने लिया। योगेश शर्मा ने कुल चार खिलाड़ियों को आउट किया।

More Xplore

Previous articleटीम इंडिया के लिए आनेवाले समय में ‘साॅलिड विकेट टेकर’ साबित होंगे प्रसिद्ध कृष्णा : इरफान पठान
Next articleIND vs AUS Test Series : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सता रहा हार का डर, भारतीय पिचों पर उठाए सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here