Kohli vs Gambhir IPL Fight

Kohli vs Gambhir | आईपीएल 2023 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 18 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान मैदान में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. मैच के दौरान और बाद में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी और स्टाफ आपस में भिड़ते नजर आए।

मैच के दौरान पहले आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक आपस में भिड़ गए। फिर मैच के बाद उनकी लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भी तीखी नोकझोंक हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर से शुरू हुआ

दरअसल, पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर से शुरू हुआ, जब विराट स्टंप्स के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान का नवीन भी उसके करीब आ गया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

इसी बहस के दौरान विराट ने भी अपने जूते की तरफ इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाल ली, मानो हैसियत की बात कर रहे हों. इसके आरसीबी के दिनेश कार्तिक नवीन और अंपायर कोहली को आउट करते हैं।

अमित मिश्रा और अंपायर से भी कोहली की बहस

नॉन-स्ट्राइकिंग छोर पर खड़े लखनऊ के अमित मिश्रा कोहली को मनाने की कोशिश करते हैं, जबकि विराट भी गुस्से में उनसे भिड़ जाते हैं। इसके बाद जब अंपायर विराट को समझा रहे होते हैं तो विराट नवीन की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि उन्हें समझाओ, उन्हें बताओ, मुझे नहीं। मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ियों के आउट होने पर विराट ने काफी गुस्से में जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

गंभीर और कोहली भिड़े

बात यहीं नहीं रुकी। जब कोहली बाउंड्री के साथ चल रहे होते हैं तो वह लखनऊ के काइल मेयर्स से बात करने लगते हैं. इस बीच गंभीर आते हैं और मेयर्स को दूर ले जाते हैं और कोहली से बात करने से मना कर देते हैं।

https://twitter.com/KamalSi0071/status/1653113828127932416?s=20

इसके बाद गंभीर कुछ कहते हैं जिस पर कोहली उन्हें पास बुलाते हैं और उनसे बातचीत करने की कोशिश करते हैं। इस दौरान कोहली और गंभीर दोनों काफी करीब आ जाते हैं और दोनों के बीच कहासुनी हो जाती है।

हालांकि इस समय कोहली ज्यादा शांत नजर आ रहे हैं। कोहली और गंभीर को वहां मौजूद अन्य खिलाड़ी और कर्मचारी दूर ले जाते हैं। बाद में वीडियो में नजर आ रहा है कि कोहली और लखनऊ के कप्तान राहुल के बीच लंबी बातचीत होती है।

हाथ मिलाने के दौरान कोहली-नवीन में तू-तू-मैं-मैं

इसके बाद बीच-बीच में कोहली और नवीन के बीच बहस होती रहती है। नवीन आउट होकर पवेलियन लौट गए। जब बैंगलोर की जीत के बाद दोनों टीमों के हाथ मिलाने का समय आया, तो कोहली ने लखनऊ से गंभीर से हाथ मिलाने की कोशिश की तो गंभीर पीछे हटते दिखे।

https://twitter.com/Sonu_jat18/status/1653096755930759168?s=20

इसके बाद कोहली आगे बढ़ते हैं और नवीन से हाथ मिलाते हैं। नवीन भी उससे हाथ मिलाता है। इस पर कोहली कुछ कहते नजर आ रहे हैं। कोहली के बोलते ही नवीन भी सकते में आ जाते हैं और कुछ कह देते हैं. यहां भी दोनों के बीच बहस होती रहती है। हालाँकि, मैक्सवेल और हर्षल पटेल हस्तक्षेप करते हैं और नवीन को आगे बढ़ने के लिए कहते हैं।

गंभीर से 2013 में भी भिड़े थे कोहली

हालांकि, ये मामला किस वजह से शुरू हुआ और दोनों ने एक-दूसरे से क्या कहा? इस पर अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। कोहली और गंभीर की लड़ाई कोई नई नहीं है। दोनों आईपीएल 2013 में भी भिड़े थे।

फिर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। गंभीर तब केकेआर के कप्तान थे। इस मैच में जब कोहली आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। हालांकि, कोहली और गंभीर को बाकी खिलाड़ियों ने किनारे कर दिया और बात आगे नहीं बढ़ी।

 

Previous articleIPL 2023: राजस्थान के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले यशस्वी की कहानी, गोल गप्पे बेचने वाला लड़का बना करोड़पति
Next articleGT vs DC : लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने बचाया अपना सबसे कम स्कोर, गुजरात की दूसरी हार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here