रोहित शर्मा

Rohit Sharma : वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया ने जोरदार शुरुआत की है. श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली।

रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए और अपने शतक से चूक गए। रोहित ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे लग रहा था कि वह शानदार शतक लगाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 67 गेंदों में 83 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

रोहित ने करीब 125 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और श्रीलंकाई गेंदबाजों पर लगाम लगाई। जब भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई तो रोहित शर्मा ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और लगातार बाउंड्री मारी।

रोहित शर्मा की चोट के बाद वापसी  

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अंगूठे में चोट लगने के बाद रोहित शर्मा वापसी कर रहे थे। इस साल के अंत में भारत अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप खेल रहा है ऐसे में रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थीं.

लंबे समय से रोहित के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली थी। ऐसे में अब कप्तान ने भी दमदार वापसी के साथ फॉर्म में वापसी का ऐलान कर दिया है.

रोहित शर्मा का आखिरी वनडे शतक 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था, जब उन्होंने 119 रनों की पारी खेली थी।

उसके बाद रोहित शर्मा वनडे में एक बड़ी पारी के लिए तरस रहे थे, हालांकि इस शतक के बाद रोहित शर्मा ने 12 मैच खेले और उनमें 4 अर्धशतक लगाए. लेकिन यह इंतजार और बढ़ गया है।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

•    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
•    विराट कोहली- 266 मैच, 44 शतक
•    रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
•    रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक
•    सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक

•    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
•    विराट कोहली- 266 मैच, 44 शतक
•    रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक

Previous articleVirat Kohli Century : श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का तूफान, जड़ा 45वां शतक, 1 महीने में दूसरा शतक
Next articleIND vs SL: टीम इंडिया ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here