Rohit-Virat

Rohit and Virat Photos : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने तीन साल बाद वनडे में शतक लगाया। वनडे क्रिकेट में उनका पिछला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2019 में बैंगलोर के मैदान पर आया था।

रोहित इस मैच में शतक लगाकर ही आउट हुए। पवेलियन लौटते वक्त उन्होंने विराट कोहली के साथ मस्ती भी की. बीसीसीआई की ओर से रोहित और कोहली की मस्ती की तस्वीरें शेयर की गईं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया।

रोहित और विराट पिछले एक दशक में भारतीय क्रिकेट के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। जहां रोहित ने 2007 टी20 विश्व कप जीता था, वहीं विराट 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। दोनों ने भारत को 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में मदद की थी।

धोनी के बाद विराट ने तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी की और विराट के बाद रोहित इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं। दोनों की दोस्ती कमाल की है और इसे पहले भी कई बार मैदान पर देखा जा चुका है।

इस मैच के दौरान भी रोहित शतक लगाकर पवेलियन लौट रहे थे और विराट बल्लेबाजी करने जा रहे थे. ऐसे में दोनों रास्ते में मिले और इस दौरान एक दूसरे से मजेदार अंदाज में बातें कीं।

इस मैच में रोहित और गिल ने शतकीय पारी खेली और पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े। इन दोनों के बाद हार्दिक पांड्या ने भी अर्धशतक जमाया और भारत ने 385 रन बनाए।

इसके बाद कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने विकेट लिए और भारत ने इस मैच को बड़े अंतर से जीतकर सीरीज 3-0 से जीत ली. इस सीरीज जीत के साथ ही टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है।

वनडे वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा का फॉर्म में आना भारत के लिए वरदान की तरह है। अब रोहित और गिल की सलामी जोड़ी के साथ ही मध्यक्रम में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर अच्छी फॉर्म में हैं। हार्दिक पांड्या निचले क्रम में कमाल कर रहे हैं।

स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव और तेज गेंदबाजी में सिराज और शमी की जोड़ी लय में है। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय टीम की नजर घर में वर्ल्ड चैंपियन बनने पर होगी।

Previous articleIND vs NZ 3rd ODI: इंदौर में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, टीम इंडिया ने 90 रन से जीता मैच, सीरीज में किया क्लीन स्वीप, वनडे में नंबर वन बना भारत
Next articleInd vs NZ: शुभमन गिल ही नहीं मोहम्मद सिराज ने भी भारतीय टीम की जीत में निभाई अहम भूमिका : संजय मांजरेकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here